By  
on  

अमूल वाले पोस्टर पर यूजर के कमेंट पर भड़के अमिताभ बच्चन, कहा- 'अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए'

अमिताभ बच्चन को पिछले महीने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कोरोना वायरस से पॉजिटिव टेस्ट किया गया था, ऐसे में लगभग 23 दिन मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवाने के बाद, रोग मुक्त होकर कल घर पहुंच चुके हैं. इसी बीच अमूल गर्ल ने भी करोड़ों फैंस की तरह सीनियर बच्चन के घर आने की खुशी जाहिर की थी. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन अमूल गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं और इसके साथ लिया गया है कि, 'AB beats C! अमूल की तरफ से घर वापसी का तोहफा.' वहीं जिसके बाद अमिताभ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'शुक्रिया अमूल, हमेशा अपने अद्भुत और जुदा पोस्टर कैंपेन्स में मेरे बारे में सोचने के लिए. वर्षों से 'अमूल' ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को 'अमूल्य' बना दिया तुमने!'

वहीं जब अमिताभ ने इस पोस्टर को शेयर कर अमुल का शुक्रिया अदा किया तो एक यूजर ने इस पोस्टर को देखकर अमिताभ के लिए कुछ ऐसा कॉमेंट कर दिया, जो उन्हें पसंद नहीं आया. यूज़र ने कहा, 'कम से कम मुफ्त में तो अमूल्य नहीं बने होंगे... तय रकम ली होगी. साल दर साल बढ़ी होगी.' इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन भड़क गए और उन्होंने यूजर को सच पता नहीं होने पर ना बोलने की सलाह दी. 

Recommended Read:अमूल ने अमिताभ बच्चन के घर आने की खुशी में पोस्ट किया 'होमकमिंग गिफ्ट', लिखा- 'AB ने C को दी मात'

 

अमिताभ ने लिखा, 'बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप, मिया! जब सच ना मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए. न तो मैं अमूल को एंडोर्स करता हूं और न कभी किया है. तीर चलाने से पहले सोच लेना चाहिए, नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा, जैसा अब हुआ है. तीर की जगह, जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है। मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उसका वर्णन करने से रोक दिया.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive