By  
on  

विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' के डायरेक्टर ने मानव तस्करी पर 15 अखबारों के आर्टिकल्स और एनजीओ के रिसर्च पेपर्स की मदद से तैयार किया था पहला ड्राफ्ट

डिज़नी + हॉटस्टार ने 24 जून को विद्युत जामवाल और शिवलीका ओबेरॉय की खुदा हाफिज के ट्रेलर को जारी कर दिया था. ऐसे में ट्रेलर को दर्शकों द्वारा अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म को रोमांटिक थ्रिलर बताया है, जो सच्ची घटना से प्रेरित है. 

ऐसे में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा है, "मैंने 2008 में इसके बारे में एक अखबार का आर्टिकल पढ़ा था, और इसने मुझे गहराई से हिला दिया था. मैंने एक पत्रकार का पता लगाया और कुछ शोध खुद किए. पहला ड्राफ्ट 15 समाचार पत्रों के लेख और मानव तस्करी पर एनजीओ के शोध पत्रों से बनाया गया था." इस बारे में याद करते हुए कबीर आगे कहते है, "मैं उस महिला से नहीं मिला, मुझे नहीं पता कि वह अब अपने पति के साथ है या नहीं. लेकिन मैं उस पति से मिला हूं. उसे लगा कि वह मुझ पर भरोसा कर सकता है और व्यक्तिगत स्तर पर खुल सकता है."

(यह भी पढ़ें: एक्शन का भरपूर डोज है विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज', जारी हुआ ट्रेलर)

हालांकि फिल्म असल जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, कबीर ने कहा कि उन्होंने एक्शन ड्रामा के काल्पनिक हिस्से इसमें ऐड किये हैं. जिसके बारे में उन्होंने कहा है, "कई किरदार, जिनमें विद्युत जामवाल, शिवलीका [ओबेरॉय] और अन्नू कपूर शामिल हैं, वह असल हैं. आहना कुमरा और शिव पंडित द्वारा निभाए गए किरदार मामले की जांच  करने वाले पुलिस के ऊपर है."  

उज्बेकिस्तान में शूटिंग पर, कबीर ने कहा, "उन्हें हमारा म्यूजिक बहुत पसंद है, फ़िल्में और महान राज कपूर से प्यार करते हैं. वे बहुत फिल्में नहीं बनाते हैं, लेकिन उनके पास एक सक्रिय थिएटर सीन है, जहां वह एंटोन चेखव प्ले को दिखाते हैं. हमने चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों में शूटिंग की है, और ऐसे में स्थानीय लोगों ने हमारी मदद की है."

फिल्म में अन्नू कपूर, शिव पंडित और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फारुख कबीर द्वारा लिखित और डायरेक्ट की गयी इस फिल्म में विद्युत अपने मार्शल आर्ट स्किल से फैंस का दिल जीतते नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक हम ट्रेलर में देख चुके हैं. यह फिल्म इस 14 अगस्त को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

(Source: Mid Day) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive