By  
on  

रंगमंच के दिग्गज हस्ती इब्राहिम अल्काजी का 94 वर्ष की आयु में हुआ निधन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुडा और मनोज बाजपाई ने दी श्रद्धांजलि 

मॉडर्न इंडिया थिएटर के दिग्गज वास्तुकार और मशहूर शिक्षक इब्राहिम अलकाजी का मंगलवार दोपहर 94 साल की आयु में निधन हो गया. अल्काजी के बेटे ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनके बेटे फैसल अल्काजी ने बताया, 'एक जबरदस्त दिल के दौरे के बाद आज दो बजकर 45 मिनट पर पापा का निधन हो गया। उन्हें परसों एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती किया गया था.'  

अल्काजी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में सबसे लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे. उन्होंने गिरीश कर्नाड के 'तुगलक, धर्मवीर भारती के 'अंधायुग जैसे लोकप्रिय नाटकों का निर्माण किया. उन्होंने कई कलाकारों को अभिनय की कला सिखाई. इन कलाकारों की महान हस्तियों में नसीरुद्दीन शाह और ओम पूरी जैसे एक्टर्स के नाम शामिल है. उनके निधन पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपाई जैसे कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, 'आधुनिक भारतीय रंगमंच के सच्चे वास्तुकार जो आर्ट के सभी पहलुओं का ज्ञान रखते थे. वह जादूगर जिसने रंगमंच के कई दिग्गजों का पालन पोषण किया. उम्म्मीद है स्वर्ग से आपकी सबसे चमकीली चिंगारी हमें प्रबुद्ध करती रहे.

 

 

मनोज बाजपाई ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

 

रणदीप हूडा ने लिखा, 'गुरुओं के गुरु से बहुत कुछ सीखा है और अनुकरण करने की कोशिश की है .. अब्राहिम अलकाज़ी - आधुनिक भारतीय रंगमंच के असली पिता .. हो सकता है कि आपके द्वारा चमकने वाला प्रकाश अनगिनत लोगों के माध्यम से चमकता रहे क्योंकि यह अब तक चमकता आया है ..आपकी  आत्मा को शांति मिले सर और परिवार को संवेदना.'

 

 

 

(Source: PTI/Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive