बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स फिरोज खान जिन्होने बादशाह के सॉन्ग 'अभी तो पार्टी में शूरू हुई' और 'मां दा लाडला (रीमिक्स)' के लिए बेहद ही शानदार डांस स्टेप्स को डिजाइन किया था, ने दुनिया भर के सभी कलाकारों के लिए एक पहल की है. इस अनलॉक वीडियो को फिरोज ने आज ही जारी किया. जिसमें फिरोज खान ने गणेश आचार्य, रेमो डिसूजा, बॉस्को मार्टिस, सबीना खान, लोंगिनस फर्नांडीस, रूएल दौसन के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो 'Wear A Smile Over Your Mask' बनाया हैं.
इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो को शेयर करते हुए फिरोज ने लिखा कि, 'बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स द्वारा एक मुस्कुराहट पहनें'. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी. कोरोना वायरस के चलते हम सभी के चेहरे एक मास्क में ढक गए हैं. जिसको लेकर ये एक पहल है कि हमें मास्क के साथ साथ एक स्माइल को भी पहने रखना है, क्योंकि एक स्माइल चेहरे की खूूूबसूरत और बढ़ा देती है. तो चलिए एक चैन बनाने है मास्क के साथ साथ एक स्माइल भी पहनते है.'
पूरे वीडियो को सभी कलाकारों द्वारा घर पर शूट किया गया है, सभी के ही डांस मूव्य आपका दिल जीत लेंगे. वीडियो का मुख्य उद्देश्य अपने हैशटैग #WearASmileOverYourMask के साथ पॉजिटिविटी फैलाना है.