आशुतोष गोवारिकर ने अपने 3 दशक के करियर में बेहद शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों में हमेशा बहुत स्ट्रांग मैसेज मिला है. उन्होंने अपनी हर फिल्म में बहुत ही भव्यता से किस्से सुनाए हैं. चाहे उनती ऑस्कर नॉमिनेट फिल्म 'लगान' हो या 'स्वदेश' या फिर 'जोधा अकबर'. उनकी हर फिल्म एक दूसरे से अलग होती है लेकिन उतनी ही मजेदार की. वहीं एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आशुतोष को हॉलीवुड स्टूडियो अल्कॉन एंटरटेनमेंट द्वारा एक म्यूजिकल सीरीज़ को निर्देशित करने के लिए चुना गया है. प्रोजेक्ट के करीबी सूत्रों के मुताबिक, 'ब्लेड रनर 2049 के मेकर्स ने 'जोधा अकबर' और 'लगान' को देखा और फिर उन्होने आशुतोष को इस 'बड़े बजट की म्यूजिकल ड्रामे को डायरेक्ट करने के लिए सेलेक्ट किया. आशुतोष और उनकी टीम अभी फिलहाल सीरीज की स्क्रिप्ट को और फाइन कर रही है.'
सोर्स के मुताबिक, 'उनकी ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान और राजसी जोधा अकबर देखने के बाद, स्टूडियो को लगा कि उनके पास बड़े बजट के म्यूजिकल ड्रामा को हेल करने की समझ हैं. ये डील हाल ही में सील कर दी गई है. गोवारीकर और उनकी सीरीज की स्टोरी को फाइन कर रहे है. कहानी को भारत और अमेरिका में फिल्माया जाएगा. कोरोना के चलते अभी फिलहाल के लिए काम को रोक दिया गया है. हालांकि, टीम ने कास्टिंग शुरू कर दी है और आने वाले महीनों में फिल्म के लीड्स कास्ट को फाइनल कर दिया जाएगा.'
वहीं बता दें कि, आशुतोष की आखिरी डायरेक्ट की गई फिल्म 'पानीपत' थी. फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. जिसमें अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त लीड रोल में थे.
(Source: Mid-Day)