By  
on  

'डर्टी पिक्चर' साइन करने के बाद विद्या बालन को लोगों से मिला था ऐसा रिएक्शन, कुछ ने कहा था 'पागल हो गयी हो ?' 

विद्या बालन ने जब मिलन लुथारिया की 'डर्टी पिक्चर' साइन की तो बहुत लोगों को लगा कि वह पागल हो गयी है. इस बारे में जब उन्होंने अपने माता- पिता से पूछा तो उन्होंने उन्हें अपनी दिल की बात सुननेके लिए कहा.  इंडिया टुडे से बातचीत में विद्या ने कहा, 'डर्टी पिक्चर करने के लिए उन्हें को रिज़र्वेशन नहीं था. जब मैं मिलान से मिली उन्होंने मुझपर विश्वास जताया. इसलिए मुझे पता था कि उनमें एक निश्चित सौंदर्य बोध है. मुझे पता था की यह इतना सस्ता नहीं होगा. 

साथ ही एकता कपूर (निर्माता) भी इसमें शामिल थीं और वह एक महिला हैं. मैं उन्हें अपने करियर की शुरूआती दौर से जानती हूं. उस मामले में थोड़ा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन कुछ लोग थे जो मुझसे कहते थे तुम्हारा दिमाग खराब हो गया हुई. तुम लड़की हो और इस तरह की चीजें नहीं कर सकती.  

जब विद्या अपने माता- पिता के पास सलाह के लिए गयी तो उन्होंने गट फीलिंग के साथ जाने के लिए कहा. विद्या ने कहा, 'मुहे याद है जब मैं अपने माता-पिता के पास यह पूछने के लिए गयी थी क्या मुझे यह करना चाहिए. वो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे इसलिए कहते थे, नहीं, वह करो जो सही लगता है. मैंने आपने आप से पूछा क्या यह करना सही होगा और जोर से अंदर से क आवाज आयी, 'फिल्म करो' तो मैंने आगे बढ़कर फिल्म की.  

फिल्म में स्कीम्पी ऑउटफिट पहनने पर विद्या बालन ने कहा, 'बचपन में मेरी मां मुझे शॉर्ट्स पहनाती थी और सब मुझे छेड़ते थे क्यूंकि मैं बहुत मोटी थी. उसके बाद मैंने कभी लाइफ में शॉर्ट्स नहीं पहना. फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम ट्रायल के समय जब निहारिका ने मुझे हॉट शॉर्ट्स की जोड़ी पहनने के लिए दिया और जब मैं उसमें बाहर आयी तो मुझे ठीक लगा. 
बता दें, डर्टी पिक्चर 2001 में रिलीज हुयी थी. फिल्म में विद्या के साथ तुषार कपूर नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी लीड रोल में थें. फिल्म में अचे अभिनय के लिए विद्या बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive