By  
on  

मशहूर शायर राहत इंदौरी हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

हिन्दुस्तान के मशहूर शायर राहत इंदौरी को कोरोना को हो गया है. इंदौर (मध्य प्रदेश) के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. राहत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.' 

मई महीने में राहत इंदौरी ने कोरोना के प्रकोप के प्रकोप को चंद लाइनों में व्यक्त किया था. राहत साहब ने अपने ट्वीट में लिखा-टूटा हुआ दिल तेरे हवाले मेरे अल्लाह, इस घर को तबाही से बचा ले, मेरे अल्लाह.....वो साथ, वो दिन रात, वो नग़मात, वो लम्हे, लौटा दे मुझे मेरे उजाले, मेरे अल्लाह...'

 

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कोरोना हो गया था, हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उन्होंने उनके संपर्क में आये सभी लोगों से जांच करवाने के लिए कहा था. 

Recommended