लॉक डाउन से पहले कई फिल्मों की शूटिंग आधी हो चुकी थी, कुछ फिल्मों के तो क्लाइमैक्स के थोड़े शॉट्स बचे थे लेकिन कोरोना की वजह से सबकुछ ठप्प हो गया. जून में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बाज्मी ने बताया था की कि सितम्बर में वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 33% क्रू के साथ शूट करना मुश्किल है.
अनीस बाज्मी का कहना है, 'हमारे लखनऊ शेड्यूल की यूनिट में 400 लोग शामिल थे. अब एक तिहाई स्ट्रैंथ के साथ काम करना कठिन होगा.' बाज्मी ने आगे कहा, 'कैमरा क्रू में 20 लोग शामिल हैं. 'हमारे पास तीन से चार कैमरे हैं और हर एक को चार लोग असाइन किये हैं. इन सब में लाइट मैन, एक्टर्स के स्टाफ, क्रू मेंबर्स और बाकी डिपार्टमेंट के लोग हैं.'
बाज्मी ने आगे कहा, 'हॉरर-कॉमेडी की टीम लखनऊ में शूटिंग कर रही थी जब लॉकडाउन की शुरुवात हुई थी. निर्देशक का कहना है कि लखनऊ में बनाए सेट के साथ उसे मुंबई शिफ्ट करना मुश्किल होगा. चूंकि हमने पहले से ही लखनऊ में कुछ हिस्सों को फिल्माया है इसलिए निरंतरता बनाए रखने के लिए वहां शूट करना समझ आता है. साल के आखिर तक हम शूट शुरु करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सिन आ जाएगा जो चीजो को थोड़ा आसान कर देगा . '
(Source: Mid- Day)