इरफ़ान खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुश्किलों में घिरी हैं. सबा और पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज हुयी है, इसकी वजह मस्जिद के अंदर वीडियो शूट करना था. दरअसल, लाहौर के वजीर खान मस्जिद में सबा और बिलाल ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस क्लिप में निकाह का सीन दिखाया गया है. अब इस्लामिक धर्म में इसकी आलोचना हो रही है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत फरहत मंज़ूर नाम के एक वकील ने दर्ज की है, इनका आरोप है कि मस्जिद के अंदर वीडियो शूट करना धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाना है. एडवोकेट सरदार फरहत मंजूर खान ने 13 अगस्त को पाकिस्तान पीनल कोड (पीपीसी) के सेक्शन 295 के तहत मामला दर्ज कराया है.
सबा कमर ने 'हिंदी मीडियम' को-स्टार इरफान की मौत पर जताया दुख, साथ काम करने को बताया 'फैन मोमेंट'
Presenting the "Qubool" teaser
This is also the only sequence that was shot at the historical Wazir Khan Mosque. It’s a prologue to the music video featuring a Nikah scene. It was neither shot with any sort of playback music nor has it been edited to the music track.#SabaQamar pic.twitter.com/iYRswlLWLd
— Saba Qamar (@s_qamarzaman) August 8, 2020
इस मामले में अपनी राय रखते हुए सबा ने ट्विटर पर लिखा, 'जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो केवल एक सर्कुलर मूवमेंट था ताकि हम इस म्यूजिक वीडियो के पोस्टर के लिए तस्वीरें खींच सके. इस वीडियो में एक शादीशुदा मैरिड कपल को उनके निकाह के ठीक बाद दिखाया गया है. इसके बावजूद अगर हमने ना चाहते हुए भी किसी की भावनाएं आहत की हों तो हम दिल से माफी मांगते हैं. सभी को प्यार और शांति.