By  
on  

क्या नसीरुद्दीन शाह ने खींची सलमान खान की टांग, कहा- 'OTT पर उनकी फिल्म्स रिलीज होने पर देखते हैं दर्शकों का रिएक्शन'

कोरोनावायरस महामारी ने हमें सिल्वर स्क्रीन पर फिल्मों का मजा लेने के दौर से दूर कर दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के साथ सिनेमाघरों को बंद हुए लगभग पांच महीने हो चुके हैं, और फिल्म देखने वाले दर्शकों को OTT प्लेटफार्मों की मदद से अपने एंटरटेनमेंट का डोज पूरा करना पड़ रहा है. जब शोज और फिल्मों में से चुनने का विकल्प है, तो ऐसा क्यों नहीं होगा! अच्छी खबर यह है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स ने भी अपनी फिल्म्स जैसे 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए थिएट्रिकल रिलीज को स्किप किया है.

इन सब के बीच, अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आश्चर्य जताया कि सलमान खान की फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी अगर उन्हें कभी भी ओटीटी रिलीज मिलती है तो. ऐसे में अपने एक इंटरव्यू में शाह ने कहा है कि "यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्में जब ओटीटी पर रिलीज होगी तो क्या तब भी फैन्स उसी तरह सीटी या ताली बजाएंगे, गलियों में नाचेंगे जैसे कि वह थिएटर्स पर फिल्म के रिलीज पर करते थे. मुझे इस बात पर शक है."

(यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14 के नए प्रोमो से वायरल हुई सलमान खान की तस्वीर, लॉकडाउन के दौरान घर में लगाते नजर आये पोछा)

इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह ने आगे ये भी कहा- 'लॉकडाउन की वजह से बहुत से यंग फिल्ममेकर्स ने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और वो उन फिल्ममेकर्स की परवाह नहीं करते जो अपनी फिल्मों में अक्सर बड़े स्टार्स को कास्ट करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे चलकर हम भारी बजट और प्रॉफिट से अलग सोचकर इंडस्ट्री की भलाई के बारे में सोचें.'

(Source: Rajeev Masand-YouTube) 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive