पद्म विभूषण पंडित जसराज का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पंडित जसराज ने न्यू जर्सी, यूनाइटेड स्टेट में अपनी अंतिम सांस ली. भारतीय संगीत किंवदंती के निधन की खबर उनकी बेटी दुर्गा जसराज द्वारा दी गयी है.
ऐसे में सांसद रंजन भट्ट ने उनका अंतिम सम्मान करते हुए ट्वीट किया है, "न्यूयॉर्क में संगीत मार्तंड पद्मविभूषण #panditjasraj जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ! उन्होंने एक विशाल विरासत के पीछे भारतीय शास्त्रीय संगीत और पत्तियों का बहुत बड़ा योगदान दिया. आपकी आत्मा को शांति मिले."
sadden to know about the sudden demise of Sangeet Martand Padmavibhushan #panditjasraj ji in New York ! He has made an immense contribution to Indian classical music & leaves behind a huge legacy. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/L6sBvdHAKt
— Ranjan Bhatt (MP) (@mpvadodara) August 17, 2020
पंडित जसराज को उनके जीवनकाल में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.
(Source: Twitter)