By  
on  

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का हुआ निधन, 90 वर्ष की उम्र ली आखिरी सांस

पद्म विभूषण पंडित जसराज का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पंडित जसराज ने न्यू जर्सी, यूनाइटेड स्टेट में अपनी अंतिम सांस ली. भारतीय संगीत किंवदंती के निधन की खबर उनकी बेटी दुर्गा जसराज द्वारा दी गयी है. 

ऐसे में सांसद रंजन भट्ट ने उनका अंतिम सम्मान करते हुए ट्वीट किया है, "न्यूयॉर्क में संगीत मार्तंड पद्मविभूषण #panditjasraj जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ! उन्होंने एक विशाल विरासत के पीछे भारतीय शास्त्रीय संगीत और पत्तियों का बहुत बड़ा योगदान दिया. आपकी आत्मा को शांति मिले."

(यह भी पढ़ें: फिल्ममेकर निशिकांत कामत के निधन पर छलका बॉलीवुड स्टार्स का दर्द, अजय देवगन से लेकर रितेश देशमुख तक इन सेलेब्स ने व्यक्त किया दुख)

पंडित जसराज को उनके जीवनकाल में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive