By  
on  

अभिषेक बच्चन को 'सनक' में डायरेक्ट करने वाले थे दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत

फिल्म मेकर मिलाप जावेरी जो लगातार अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दिवंगत निशिकांत कामत के स्वास्थ्य पर अपडेट दे रहे थे. उन्होंने अपने एक ट्वीट में यह भी बताया कि कामत अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म डायरेक्ट करने के लिए तैयार थे. फिल्म का नाम 'सनक' बताते हुए उन्होंने पुष्टि की.

'सनक' के साथ  निशिकांत कामत और अभिषेक बच्चन पहली बार एक साथ काम करने जा रहे थे. बता दें कि निशिकांत को अजय देवगन के साथ की गयी फिल्म 'दृश्यम'  और जॉन अब्राहम की 'फोर्स' के अलावा इरफान खान के साथ की गयी 'मदारी' के लिए खास तौर से जाना जाता है. उन्होंने रितेश देशमुख की सुपरहिट मराठी फिल्म 'लाई भारी' में भी काम किया था. इसके अलावा उन्होंने आखिरी बार अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ 'भावेश जोशी' में काम किया था.

(यह भी पढ़ें: फिल्ममेकर निशिकांत कामत के निधन पर छलका बॉलीवुड स्टार्स का दर्द, अजय देवगन से लेकर रितेश देशमुख तक इन सेलेब्स ने व्यक्त किया दुख)

कामत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मिलाप ने ट्वीट किया था, "दिल तोड़ देने वाली खबर कि निशिकांत कामत का निधन हो गया. उन्होंने जयहिंद कॉलेज में कभी मेरा पहला प्ले जज किया था, जहां उन्होंने मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और लेखक का पुरस्कार दिया था. वह @shiekhspear और मेरे द्वारा लिखी गयी फिल्म सनक को अभिषेक बच्चन के साथ डायरेक्ट करने वाले थे. दुख की बात यह है कि फिल्म नहीं बन पाई.  हमें उनकी याद आएगी."

बता दें कि निशिकांत कामत, जो हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में थे, का आज निधन हो गया. कामत पहले से लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे, जो अब रिलैप्स हो गया था. बता दें कि उनकी उम्र सिर्फ 50 वर्ष थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive