By  
on  

ऑडिशन प्रोसेस को हमेशा एंजॉय करती हैं जाह्नवी कपूर, कहा- मैनें पहले भी धर्मा फिल्म के लिए कई बार ऑडिशन दिए थे पर मौका नहीं मिला'

शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त, 2020 को हुआ. फिल्म की कहानी गुंजन सक्सेना जो की पहली भारतीय महिला एयरफोर्स पायलट थीं, उनकी जीवन पर आधारित है. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक की अच्छी प्रतिक्रिया और सराहना मिल रही है. वहीं फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जितने वाली जाह्नवी कपूर ने हाल ही मे कहा कि उन्हें  धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्मों के लिए कई बार ऑडिशन देने पड़े थे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हे धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म के ऑफर नहीं मिले थे उसके लिए उन्होंने कोशिश की है. 

फिल्म कम्पेनियन अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने कहा, 'मैं चीजों की प्लानिंग नहीं करती हूं या घर बैठकर ये नहीं सोचती हूं कि क्या फिल्में अब मेरे पास आएंगी. मैं बहुत धीरे धीरे आगे जा रही हूं. वास्तव में मैं ऑडिशन की पूरी प्रक्रिया को एंजॉय करती हूं.  मैंने कई फिल्मों के लिए कई जगह ऑडिशन दिए है. मैंने वास्तव में धर्मा के लिए सिर्फ एक फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं दिया था. मैंने पहले भी धर्मा फिल्म के लिए कई बार ऑडिशन दिए थे पर मौका नहीं मिला'

Recommended Read: फिल्म की तरह ही दिलचस्प है जान्हवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के मेकिंग का BTS वीडियो


जाह्नवी कपूर ने शशांक खेतान की 'धड़क' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया था. अब उऩकी दूसरी फीचर फिल्म, हाल ही में रिलीज़ हुई 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी बैनर द्वारा निर्मित की गई थी. इसके अलाबा जाह्नवी ने फिल्ममेकर करण की अगली दो फिल्म 'तख्त' और 'दोस्ताना 2' भी साइन की है. इस पर जाह्नवी ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं आपको यह जानना होगा कि मुझे खुशी है कि मुझे इन फिल्मों के लिए ऑडिशन का मौका मिला क्योंकि ये बड़ी फिल्में है.  बहुत से लोग इस स्टेज तक नहीं आ पाते है. पर हां मैं हमेशा ऑडिशन की आनंद लेती हूं...अगप मैं सेलेक्ट नहीं हुए तो मुझे लगता है कि चलो पूरी फिल्म नहीं पाई तो कम-से-कम फिल्म का एक सीन तो करने को मिला.  

बता दें कि, 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के अलावा अंगद बेदी, पंकज त्रिपाठी, विनीत जैन और मानव विज अहम किरदार में हैं. फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट कियग है. वहीं फिल्म का निर्माण करण जोहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive