बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 5 साल पहले फिल्म 'अलोन' में साथ नजर आए थे. साल 2016 की शुरुआत में ही दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद बिपाशा ने 5 साल बाद MX Player की वेब सीरीज 'डेंजरस' से वापसी की है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 'डेंजरस' नाम के थ्रिलर फिल्म के लिए एक साथ स्क्रीन शेयर किया है. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने कहा है कि दोनों को ही इस समय फैमिली प्लानिंग को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं, साथ ही अगर उनके खुद के बच्चे न हुए तो वह बच्चा गोद ले सकते हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बिपाशा और करण से जब यह सवाल किया गया कि वह फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोच रहे हैं, तो जवाब में दोनों ने कहा कि अगर उनका अपना बच्चा नहीं भी हुआ तो वह बच्चा अडॉप्ट करने के बारे में सोच सकते हैं. बिपाशा ने कहा कि, 'अब देखते हैं, भगवान जो चाहेगा हो जाएगा और अगर बच्चा नहीं भी हुआ तो भी ठीक है. हमारे देश में बहुत से बच्चे हैं, उनकी देखभाल भी हम कर सकते हैं, हम लोग सौभाग्यशाली हैं. देश में इतने सारे बच्चे हैं, जिनको फैसिलिटीज नहीं मिलती हैं, उन बच्चों को सुविधाएं देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है. देखते हैं भविष्य में क्या होता है. फैमिली प्लानिंग को लेकर यही हमारी सोच है.'
वहीं बिपाशा की इस बात पर करण कहते है, 'बिपाशा ने यह काम भगवान पर छोड़ दिया है. हम लोग एक बात भूल जाते हैं कि जो आत्मा इस दुनिया में आती है, वह अपने डिसीजन और प्लानिंग के साथ आती है. यहां हमारे हाथ में कुछ नहीं होता.'
बता दें कि, विक्रम भट्ट और मीका सिंह द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस फिल्म के साथ बिपाशा ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इस फिल्म में बिपाशा जहां एक पुलिस की भूमिका में नजर आ रही हैं, वहीं करण एक करोड़पति महिला के पति बने हुए हैं, जिसकी पत्नी एक दिन अचानक किडनैप हो जाती है. बिपाशा बसु लंबे समय के बाद वेब सीरीज के जरिए परदे पर वापसी कर रही हैं.
(Source: Navbharat Times)