By  
on  

ईशा देओल तख्तानी को अपनी पहली बुक 'अम्मा मिया' के लिए मिले पॉजिटिव रिएक्शन, रीडर्स और समीक्षकों का किया शुक्रिया अदा

ईशा देओल अब एक्ट्रेस से राइटर बन गई हैं. अपनी किताब को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं. इसमें कई तरह की सलाहें, टिप्स और कहानियां हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए आसान और स्वादिष्ट कई रेसिपी भी हैं. 'अम्मा मिया' में एक महिला के मां बनने के पूरे सफर को दर्शाया गया है. यह काफी ज्ञानवर्धक है जिसे आसानी से फॉलो किया जा सकता है. इस किताब से नई माताओं को अपने बच्चे की परवरिश के दौरान आने वाली तमाम उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद मिलेगी. ये किताब नई मांओं के लिए गाइड की तरह काम करेगी. इस किताब में ईशा ने मदरहुड के अनुभव लिखे हैं. किताब की प्रस्तावना जया बच्चन द्वारा लिखी गई है. पेंगुइन इंडिया द्वारा इसे प्रकाशित किया गया है.
 

अपनी पहली बुक को लेकर ईशा ने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी पहली पुस्तक अम्मा मिया सभी रिडर्स और समीक्षकों से इस तरह की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है. मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया करती हूं. मैं बुक के प्रकाशक पेंगुइन बुक्स के सहित सभी के प्यार के लिए लिए आभारी हूं.' साथ ही ईशा ने कहा कि, 'मुझे मेरी बेटियों राध्या और मिराया से ये किताब लिखने की प्रेरणा मिली थी. अम्मा मिया एक मां की ओर से दूसरी मां के लिए किताब है. कहानियों, सलाह और शिशुओं के लिए व्यंजनों से परिपूर्ण, इस किताब में मेरे मां बनने के व्यक्तिगत सफर को शामिल किया गया है और मुझे आशा है कि यह किताब सभी नई मांओं के लिए अच्छी दोस्त का काम करेगी. और मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अम्मा मिया ने कई मांओं और लेखकों को प्रेरित किया है, जो अपने स्वयं के संस्करणों के साथ भी आ रहे हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी पुस्तक अम्मा मिया इस शैली में अपनी तरह की पहली पुस्तक है. हर दिन कई माताएँ हैं वास्तविक समय के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे पास पहुंचना और यहां तक ​कि व्यक्तिगत रूप से दोहराया जाना कि कैसे मेरी रेसिपी उनके लिए बहुत अच्छी रही है. मैं हर माता-पिता और माता-पिता को शुभकामनाएं देता हूं. बच्चे हमारा भविष्य हैं और माता-पिता के रूप में हमारी प्राथमिकता हमारे बच्चे है कि हम उन्हे बेस्ट दे.'

Milee Ashwarya, Publisher, Ebury & Vintage Publishing- 'अम्मा मिया कई नए मम्मियों के लिए गो-टू बुक रही हैं. कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के लिए घर का खाना और घरेलू उपचार पर ये बुक बहुत ही अच्छे और उपयोगी सुझाव से भरी हुई है. मुझे आशा है कि कई और पाठक अम्मा मिया को पढ़ने का आनंद लेंगे और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ शेयर करेंगे.'
 

 

Gurveen Chadha, Senior Commissioning Editor, Ebury & Vintage Publishing: ‘कोरोना महामारी के दौरान पालन-पोषण के साथ वर्तमान समय की मांगों के हिसाब से अम्मा मिया से नई माताओं को अपने बच्चे की परवरिश के दौरान आने वाली तमाम उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद मिलेगी. हम प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी हैं, अम्मा मिया ने उम्मीद की है और यह आने वाले कई वर्षों तक एक दोस्त और मार्गदर्शक के रूप में काम करना जारी रखेगा.'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ammamia @penguinindia To buy my book go click on the link in my bio

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

New Indian Express: ईशा देओल तख्तानी ने 'अम्मा मिया' के साथ अपने बेबी केयर टिप्स शेयर किए. बुक आपके बच्चे के आहार पर नियंत्रण रखने और उनके लिए अच्छा खाना  बनाने के लिए एक गाइड है.
 

MID-DAY: ईशा देओल ने एक पेरेंटिंग किताब लिखी है. जो उनके अनुभवों से मिलती है, लेकिन यह भी कि उन्होंने अपनी माँ हेमा मालिनी से स्वतंत्रता के बारे में क्या सीखा.
 

Times of India: बच्चे के खाने पीने पर कंट्रोल रखने के लिए ये बुक बेस्ट है. अपनी पहली बुक के जरिए ईशा ने अपने मातृत्व के अनुभवों को दूसरी नई माताओं को दिए है.
 

News18: एक्ट्रेस से राइटर बनीं ईशा देओल तख्तानी अपनी पहली किताब "अम्मा मिया!" को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो एक माँ के रूप में उनके अनुभवों को बयान करती है. दो बेटियों की माँ, ईशा ने बुक में अपने मातृत्व के अनुभव को व्यक्त किया है.
 

Parentcircle.com : ईशा की पहली बुक अम्मा मिया हर माँ के दिल के करीब के कुछ मुद्दो से संबंधित है. बुक में यूजफुल पेरेंटिंग टिप्स, कहानियों, और बच्चों के लिए सरल, स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपिस है.
 

Mail Today: एक्टर, निर्माता और डांसर ईशा देओल तख्तानी की नई किताब, जिसमें छोटे बच्चों के साथ माताओं के लिए सुझाव दिए गए हैं.
 

Cinestaan.com : इनफॉर्मेटिव और आसान करने के लिए, इस बुक का उद्देश्य नई माताओं को अपने बच्चे की परवरिश के दौरान आने वाली तमाम उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद मिलेगी.  

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive