By  
on  

ऋत्विक धनजानी कर रहे गणपति के स्वागत की तैयारी, बनायीं ईको फ्रेंडली मूर्ति 

घर - घर में गणेश स्थापना के लिए बस दो दिन रह गए हैं. दो दिन बाद पूरे महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जायेगा लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी की रौनक थोड़ी फीकी होगी क्यूंकि कोरोना की वजह से लोग एक- दुसरे के घरों में जाने से बचते नजर आएंगे. 

गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गयी है. पवित्र रिश्ता एक्टर ऋत्विक प्रकृति को बिना कोई नुकसान पहुंचाए एक फ्रेंडली गणेश मूर्ति बना रहे हैं. पिछले कई सालों से ऋत्विक एक फ्रेंडली गणपति बना रहे हैं. ऋत्विक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर की है, जिसे देख लगता है कि उनकी मूर्ति आधी बनकर तैयार हो गयी है. 

Peepingmoon Exclusive: आशा नेगी ने ऋत्विक धनजानी से ब्रेकअप पर बयां किया दर्द, कहा- 'मेन्टल हेल्थ पर पड़ता है बुरा असर'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

On his way..

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

एक इंटरव्यू में ऋत्विक ने कहा, 'विसर्जन के बाद मैंने देखा कि समुद्र तट टूटी मूर्तियों से भरे पड़े हैं. यह देखना परेशान करने वाला था कि हम समुद्री जीवन को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं इसलिए पिछले साल मैंने एक इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई. इस साल भी मैंने खुद मिट्टी से एक-डेढ़ फीट की मूर्ति बनाई है. मुझे मूर्ति को चमकाने में तीन दिन लगे.  यह एक समृद्ध और आरामदायक अनुभव है, जो मुझे बहुत शांति देता है. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive