By  
on  

अगले हफ्ते से शुरू होगी अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की अनटाइटल्ड क्रॉस बॉर्डर फिल्म की शूटिंग   

निर्देशक काशवी नायर की  अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत स्टारर क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी अपने क्लाइमैक्स की शूटिंग से सिर्फ 14 दिन दूर थी, जब महामारी ने देश में प्रवेश कर सब कुछ ठप्प कर दिया. 

खबर के अनुसार भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग सोमवार से मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में होगी. इस बात की पुष्टि करते हुए एम्मे एंटरटेनमेंट के मालिक निखिल आडवाणी का कहना है, 'काशवी, जॉन, भूषण जी और मेरी टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि सेट पर सभी कलाकार सेफ और कम्फर्टेबल रहे.  फिल्म निर्माता गिल्ड के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के माध्यम से हम उन्हें ले गए हैं. यह पूरी कास्ट के साथ 10 दिन की शूटिंग होगी.  इसके बाद 4 दिन की शूटिंग और रह जाएगी, जो बारिश के सितंबर के आखिर में होगी.'

PeepingMoon Exclusive: अर्जुन कपूर-रकुल प्रीत की क्रॉस-बॉर्डर ड्रामा में जॉन अब्राहम निभाते नजर आने वाले हैं ये भूमिका

 

जॉन अब्राहम ने कहा, 'एम्मे एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज़ और जेए एंटरटेनमेंट को नए टैलेंट और क्यूरेटेड स्क्रिप्ट को पर्दे पर एक साथ लाने के इरादे से आना होगा. हमने यह तय करने के लिए इंतजार किया कि यूनिट को सिचुएशन को देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराई जाए और हम फिर से शूटिंग शुरू कर सके.'

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार का कहना है, 'यह देखना उत्साह जनक है कि एक्टर्स और क्रू मेंबर्स फिर से शूटिंग करने के लिए तैयार हैं. सेट पर सेफ्टी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा, और हम उम्मीद कर रहे हैं कि सबकुछ प्लान के मुताबिक़ होगा.' भूषण का मानना है, 'आगामी शेड्यूल को सफलतापूर्वक पूरा करने से मेरे अन्य प्रोडक्शन पार्टनर्स शूटिंग शुरू करने में विश्वास मिलेगा. 

अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म दिबाकर बनर्जी के साथ 'संदीप और पिंकी फरार' है. फिल्म में अर्जुन के साथ परिणीति चोपड़ा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive