By  
on  

कोरोना से अभिषेक बच्चन के ठीक होने के बाद मेकर्स रिमोट शूट मेथड से करेंगे फिल्म की शूटिंग

अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' की डिजिटल रिलीज के लिए फैन्स इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म देश के सब बड़े घोटाले और बेस्ड है. हाल ही में फिल्म से अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज का फर्स्ट लुक मेकर्स ने शेयर किया था. लगता है कोरोना से अभिषेक बच्चन  के ठीक होने के बाद मेकर्स और टीम फिर शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी के डायरेक्टर्स अस्सिटेंट और क्रिएटिव दानिश गांधी का कहना है कि टीम अलर्ट पर रहेगी. उन्होंने कहा, 'मुझे ख़ुशी है कि अभिषेक और उनका परिवार ठीक हो गया है. हमारी पहली प्राथमिकता सेट को साफ़ रखना और सेनिटाइज करना है. हमने बहुत कम विश्वास पात्र लोगों को चुना है जो सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जरुरी निर्देशों का पालन करेंगे. 

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' से इलियाना डिक्रूज का फर्स्ट लुक आया सामने, सामने आएगी घोटालों की कहानी 

दानिश का कहना है कि शूटिंग की परमिशन ली जा रही है. आनेवाले हफ़्तों में शूटिंग शुरू करने की तैयारी हो रही है. रिमोट शूट के जरिये पैचवर्क पूरा करने के सिलसिले में फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन से भी बात हो रही है. दानिश का कहना है, 'अगर हम रिमोट शूट मेथड को नहीं अपनाते हैं तो हम क्रू को अपने सेट के बगल में एक होटल में रखेंगे जहां वे शूटिंग के बाद सेल्फ क्वारंटीन होने की प्रेक्टिस कर सकते हैं. फिलहाल हम दोनों विकल्पों को देख रहे हैं. सुरक्षा एहतियात को देखने के लिए अजय निजी रूप से दिलचस्पी ले रहे हैं.' 


बता दें,  बिग बुल 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े घोटाले पर आधारित है. फिल्म की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की 1980 से 1990 के बीच की जिंदगी और उनके आर्थिक गुनाह पर बेस्ड है. फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में दिखेंगे.   

(Source: Mid Day)  

Recommended

PeepingMoon Exclusive