आप सभी जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय देश से बाहर यूनाइटेड किंगडम में अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग करने के लिए लारा दत्ता और हुमा कुरैशी समेत अन्य क्रू मेंबर्स संग पहुंचे हैं. ऐसे में 6 अगस्त को भारत से रवाना हुई टीम अब महामारी के बीच सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने के बाद, शूटिंग करने के लिए तैयार है. होटल में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके अक्षय ने कास्ट और क्रू के साथ आज शूटिंग शुरू की है. इस तरह से 'बेल बॉटम' लॉकडाउन के बाद शूटिंग करने वाली पहली फिल्म बन गयी है.
इस दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, "लाइट, कैमरा, मास्क ऑन और एक्शन सभी नए मानदंडों को फॉलो कर और #BellBottom की शूटिंग करनी है! यह एक कठिन समय है, लेकिन काम करना है, प्यार और लक की जरूरत है "
(यह भी पढ़ें: गुड न्यूज़: 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार की लेडिंग्ज लेडी बनेंगी वाणी कपूर, को स्टार के साथ शेयर की फोटो )
महामारी के बीच बेल बॉटम की शूटिंग के बारे में बात करते हुए अक्षय ने एक बयान में कहा था, 'न्यू नॉर्मल ने हमें एक अलग तरीके से काम करने का एहसास कराया है. जिसकी हम में से किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. जितना मैं सेट पर वापस आकर खुश हूं. हमारे लिए हर चीज का ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. पूजा एंटरटेनमेंट ने विदेश में अपने शूटिंग शेड्यूल के लिए एक सुरक्षा योजना बनाई है. हमें उम्मीद है कि ये उपाय हमें एक सहज और सुरक्षित शूट पूरा करने में मदद करेंगे.
रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनीं बेल बॉटम लॉक डाउन के बाद शुरू होनेवाली पहली फिल्म है. इसे जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख एमी एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
(Source: Instagram)