By  
on  

Video: पद्म विभूषण पंडित जसराज का मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, संजय लीला भंसाली समेत इन सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई

हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण पंडित जसराज का सोमवार 17 अगस्त, 2020 को न्यू जर्सी में निधन हो गया था. बता दें कि वह इस साल जनवरी में 90 साल के हो गए थे. हालांकि, कल उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया. दिग्गज गायक का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था, जो कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण अमेरिका में फंस गए थे. आज सुबह उनके बेटे शारंग देव, बेटी दुर्गा जसराज और पोते स्वार शर्मा, अवनी जसराज मेहरा, ऋषभ देव पंडित और ईश्वरी पंडित की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री से संजय लीला भंसाली, कैलाश खेर, करणवीर बोहरा, उदित नारायण, ललित पंडित, अनूप जलोटा, रुखसार रहमान और अन्य सेलेब्स ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया.

पंडित जसराज का आज सुबह विले पार्ले के पवन हंस श्मशान  गृह में अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. दिग्गज गायक को तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया गया. ऐसे में आज, महामारी के कारण, केवल 25-30 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी गई थी.

(यह भी पढ़ें: भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज को अंतिम विदाई देते वक्त रो पड़ीं बेटी दुर्गा जसराज, देखें वीडियो)

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज की उम्र 90 वर्ष थी. उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive