हाल ही में इस बात का पता चला है कि संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित है. लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए विदेश नहीं गए हैं और मुंबई के ही एक अस्पताल में ही अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं संजय के अभी शुरुआती टेस्ट चल रहे है और रिपोर्ट्स के आने के बाद संजय के घर लौटने की उम्मीद है. एक लीडिंग वेबसाइट के एक सूत्र के मुताबिक, 'यह जानने के बावजूद कि यह एक लंबी और मुश्किलों से भरी जर्नी होगी, संजय फिर से सब चीजे नॉर्मल हो जाने को लेकर दृढ़ हैं, उनको विश्वास है कि यह टाइम भी बीत जाएगा. अभी, प्रीलिमिनरी टेस्ट किए जा रहे है. इसलिए, संजय को लंबे समय तक अस्पताल में रहने की उम्मीद नहीं है. एक बार रिपोर्ट्स आउट होने के बाद, वह घर लौट जाएगें. लेकिन उनको फिर जल्दी जल्दी अस्पताल आना जाना पड़ेगा.'
जानकारी के मुताबिक इससे पहले संजय दत्त ने मुंबई के दो बड़े अस्पतालों लीलावती और कोकिलाबेन से संपर्क किया था. उन्होंने लीलावती अस्पताल में कुछ टेस्ट भी कराए हैं. सूत्रों के अनुसार संजय दत्त ने लीलावती अस्पताल में कीमोथेरेपी के पहले किए जाने वाले टेस्ट करवाए हैं. वहीं संजय दत्त के अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनकी पत्नी मान्यता दत्त का स्टेटमेंट आया था कि, 'संजू को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. संजू ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर कठिन दौर से गुजरने के दौरान आपके प्यार और सहयोग ने उन्हें बेहद हिम्मत दी है और इसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे. अब हमें एक और चुनौती के लिए चुना गया है और मुझे पता है, यही प्यार और स्नेह उन्हें इस मुश्किल वक्त से निकालने में भी मदद करेगा.
बता दें कि 8 अगस्त को पहली बार संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया. इसके बाद टेस्ट में ये पता चला कि वो थर्ड स्टेज लंग कैंसर से पीड़ित हैं.
(Source: Mumbai Mirror)