नवंबर महीने से तापसी पन्नू अपनीअ गामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू करेंगी. तापसी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म शुरू करें की जानकारी दी. 'रश्मि रॉकेट' की कहानी नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन ने लिखी है. फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना करेंगे 'कारवां' का निर्देशन किया था.
निर्देशक आकर्ष खुराना का कहना है,'जब महामारी की शुरुआत हुई तब हम सभी शूटिंग के लिए तैयार थे. मुझे खुशी है कि हम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं. मेरी टीम और मैं इस सफ़र को शुरू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एक शानदार कहानी है जिसे बताने के लिए मैं त्साहित हूं.
तापसी पन्नू ने 'बदला' को-स्टार अमृता सिंह की तारीफ में लिखी पोस्ट, सारा अली खान ने किया ऐसे रिएक्ट
तापसी ने कहा, 'मैं इस प्रोजेक्ट में शुरुआत से हूं और इसीलिए यह बहुत स्पेशल है. महामारी से ठीक पहले मैं एक स्प्रिंटर के किरदार में ढलने के लिए 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही थी. यह एक लंबा ब्रेक हो गया है लेकिन इसके विषय के कारण एक बार फिर शुरुआत से सफ़र शुरू करने के लिए उत्साहित हूं जिसकी शुरुआत ट्रेनिंग से होगी.' तापसी के साथ फिल्म में अहम किरदार में 'एक्सट्रैक्शन' फेम प्रियांशु पेंथुलीभी है.
Getting back on track, one lap at a time! #RashmiRocket to start shooting this November. #FridaysWithRSVP pic.twitter.com/twPMEUnIby
— taapsee pannu (@taapsee) August 21, 2020
'देव डी', 'लुटेरा', 'क्वीन', 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में म्यूजिक का जादू दिखा चुके अमित त्रिवेदी अब 'रश्मि रॉकेट' में अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. नेहा आनंद और प्रांजल खंडाड़िया के साथ रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'रश्मि रॉकेट' 2021 में रिलीज होने के लिए तैयार है.
कच्छ की पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म 'रश्मि रॉकेट' एक गांव की युवा लड़की के बारे में है, जिसे ईश्वर ने एक विशेष खासियत दी है. वह एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और इसीलिए गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं. जब उसे अपनी प्रतिभा को प्रोफेशनल रूप से प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, तो वह इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देती.
(Source: Twitter)