By  
on  

टाइगर श्रॉफ स्टारर 'Rambo' की अडाप्टेशन को लेकर बोले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, कहा- 'फिल्म देर से ही सही पर बनेगी जरूरी'

सिलवेस्टर स्टेलॉन की फिल्म रेम्बो के हिंदी वर्जन पर अब फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि फिल्म भले ही देर से बने पर बनेगी जरूर. सिल्वेस्टर स्टेलोन की रेम्बो की आधिकारिक रीमेक के लिए फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने अक्टूबर 2020 में रिलीज़ करने की अनाउंसमेट की थी. बिग बजट इस फिल्म को लेकर तब ना बनने की आशंका हुई जब फिल्म अनाउंसमेट के बावजूद पिछले साल फ्लोल पर नही गई. पर वहीं एक लीडिंग वेबसाइट को दिए बयान में फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि, 'फिल्म को कथित तौर पर अभी रोक दिया गया है क्योंकि यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसे और समय देने की जरूरत है.' 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि, 'फिल्म में देरी हो सकती है, लेकिन पटरी से नहीं उतर सकती है. मैं शाहरुख खान स्टारर 'पठान' को पूरा करने के बाद इस प्रोजेक्ट पर अपना फोकस करूंगा. रेम्बो कार्ड पर है और मैं जल्द ही इसकी घोषणा करूंगा. लोग टाइगर को रेम्बो के किरदार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए मैं इसे जरूरी टाइम और पूरा ध्यान देना चाहता हूं, 

Recommended Read: लॉकडाउन के पांच महीने बाद टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे लौटे सेट पर, शेयर की तस्वीर और वीडियो


गौरतलब है कि सिलवेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'लास्ट ब्लड', 'रेम्बो' फ्रेंचाइजी की पांचवी और शायद अंतिम फिल्म मानी जा रही है. हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हॉलीवुड अभिनेता सिलवेस्टर स्टेलॉन इस फिल्म के प्रीक्वेल भी बनाना चाहते हैं. 
(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive