By  
on  

'आदिपुरुष' को लेकर बोले डायरेक्टर ओम राउत, कहा- 'प्रभु श्री राम के किरदार को प्रभास बिल्कुल परफेक्ट तरीके से निभा सकते हैं'

साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी हाल ही में घोषित हुई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में वह भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले हैं. अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' दे चुके ओम राउत भी शानदार फिल्म दे चुके और 'आदिपुरुष' फिल्म के निर्देशक ओम राउत का कहना है कि जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा तो फिल्म के लीड रोल के लिए सिर्फ प्रभास का चेहरा ही उनके ध्यान में आया. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए ओम ने कहा कि, 'इस फिल्म की पटकथा को पढ़ते हुए मैंने प्रभास का चेहरा अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर काल्पनिक रूप से देखा. तब मेरी समझ में आया कि अगर प्रभु श्री राम के किरदार को कोई अभिनेता अच्छे से निभा सकता है तो वह सिर्फ प्रभास है. इस देश के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक होने के नाते उन्होंने इस फिल्म के आर्थिक मूल्य को भी बढ़ा दिया है. उनके अंदर शांति और क्रोध दोनों का शानदार मिश्रण है. एक लेखक और निर्देशक होने के नाते उनके व्यक्तित्व ने मुझे इस फिल्म में लेने के लिए मजबूर किया.' ओम ने आगे कहा कि,'प्रभास अपने किरदार पर शारीरिक रूप से भी काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें एक धनुर्धर जैसा दिखना होगा. हमने कई एक्सपर्ट से भी बातचीत की है. प्रभास जल्द ही धनुर्विद्या सीखना भी शुरू करेंगे.' 

Recommended Read: क्या प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में सीता का किरदार निभाएंगी कीर्ति सुरेश ?


बता दें कि, फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान आदिपुरुष के बारे में बात करते हुए प्रभास ने कहा था कि, ‘हर किरदार और हर चरित्र अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस तरह के किरदार को निभाने के लिए जबरदस्त जिम्मेदारी और गौरव आता है. मैं हमारे महाकाव्य के इस चरित्र को निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. खासकर जिस तरह से ओम ने इसे डिजाइन किया है, मुझे यकीन है कि हमारे देश के युवा हमारी फिल्म पर अपना प्यार जरूर बरसाएंगे.' वहीं बता दे कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगू भाषाओं में बनेगी और बाद में तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कुछ दूसरी विदेशी भाषाओं में भी इसे डब किया जाएगा. फिल्म थ्री डी में रिलीज होगी और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू करने की तैयारी है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार अपनी कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले करने करने वाले हैं.
(Source: Mid-Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive