फिल्म मेकर रोहित शेट्टी मौजूदा कोरोनोवायरस संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में अब वह फ्रीलांस मीडिया वीडियोग्राफर की मदद के लिए सामने आये हैं.
पहले फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूर और सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़रों की मदद करने के लिए सिंघम के डायरेक्टर सामने आये थे. जिसके बाद वह फ्रीलांस मीडिया वीडियोग्राफरों के लिए मददगार बनकर आये हैं. खबरों के मुताबिक, रोहित फ्रीलांस मीडिया वीडियोग्राफरों के अकाउंट में सीधे पैसे भेज रहे हैं.
इस सभी चीजों के अलावा रोहित शेट्टी ने पहले ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों को आराम करने और कोरोना वायरस महामारी के बीच खाना खाने के लिए मुंबई के आठ होटलों की सुविधा दी थी. फिल्म मेकर को धन्यवाद देने के लिए मुंबई पुलिस के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर भी किया गया था.
इन सभी से अलग रोहित शेट्टी ने पहले नेशनल लॉकडाउन के मद्देनजर फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को समर्थन देने के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को 51 लाख रुपये का दान दिया था.