हर वर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. आम हो या खास हर कोई गणेश उत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. पूरा देश गणेश के आगमन का जश्न मना रहा है. हर साल बप्पा बड़े धूम धाम से विराजते हैं. सनातन धर्मा में गणपति का स्थान बेहद खास है उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी पुकारते हैं. 22 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश महोत्स्व की रौशनी 10 दिनों तक पूरे जहां को रौशन करती हैं और दसवें दिन अर्थात चतुर्दशी तिथि को भगवान की मूर्ति का विसर्जन करते हैं.
वहीं हर साल की तरह इस साल भी इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. अक्षय कुमार ने फैंस को विश किया है. वहीं अमिताभ बच्चन ने पिछले साल के थ्रोबैक फोटोज साझा किए हैं. इनमें अमिताभ बप्पा के चरण स्पर्श करते देखे जा सकते हैं. अजय देवगन ने भी गणपति सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. तो वहीं स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना करते हुए, वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस काजोल देवगन ने भी ट्विटर पर त्योहार की शुभकामनाएं दीं. पोस्ट के साथ, उन्होंने लिखा, "इस साल, हमें अपनी समस्याओं को दूर करने और बेहतर समय के साथ हमें आशीर्वाद देने के लिए 'दुःख हर्ता' की आवश्यकता है ... सभी के लिए सुरक्षा और शांति की कामना #HappyGaneshChaturthi।". वहीं कंगना रनौत ने अपनी टीम के ट्विटर हैंडल के माध्यम से उल्लेख किया, "गणेश चतुर्थी के हार्दिक शुभकामन.'
Recommended Read: Ganesh Chaturthi Special: अक्षय कुमार से लेकर करीना कपूर तक, अपने पसंदीदा स्टार की तरह ट्रेडिशनल लुक को दीजिए मॉडर्न टच
#HappyGaneshChaturthi to you and your family. Please continue maintaining social distancing, avoid inviting people home and visiting people’s homes. May our Vighnaharta help us tide over these difficult times Ganpati Bappa Morya! pic.twitter.com/t92scLsf2D
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 22, 2020
Ganpati Bappa Morya #HappyGaneshChaturthi pic.twitter.com/oDhlWkZP9a
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 22, 2020
This year, we need the 'Dukh Harta' to take away our problems & bless us with better times...
Wishing safety & peace for all. #HappyGaneshChaturthi
— Kajol (@itsKajolD) August 22, 2020
The most loved god of the hindu pantheon, Ganesh ji is the harbinger of good and is worshipped far and wide with fervour. May this Ganesh Chaturthi bring u all health, happiness & prosperity & save u from evil.
Happy Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/V9xkR3E50y— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 22, 2020
Ganpati Bappa Moriyaa!!! pic.twitter.com/gOsxnOLD4T
— kunal kemmu (@kunalkemmu) August 22, 2020
(Source: Instagram/Twitter)