यशराज फिल्म्स इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है. देशभर में कोरोना वायरस का माहौल होने के बावजूद बैनर यह साल खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. यश चोपड़ा के जन्मदिन पर यशराज फिल्म्स कुछ शानदार फिल्मों का एलान करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन प्रोजेक्ट्स में अजय देवगन की फिल्म भी शामिल है. अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी. अजय देवगन को शिव रवैल की कहानी पसंद आई है और उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी है.लेकिन इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट न्यूज ये है कि इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे, अनन्या पांडे के कज़िन, अहान पांडे अजय के साथ लीड रोल में नजर आ सकते हैं.
लीडिंग वेबसाइट कि रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव रवैल की यह फिल्म एक सुपरहीरो ड्रामा होगी, जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे. अजय देवगन ने अपने करियर में कभी भी सुपरहीरो का किरदार नहीं निभाया है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा अभी से अजय देवगन की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने की सोच रहे हैं. स्टूडियो ने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी की है. यशराज बैनर या अजय देवगन ने अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे अजय के साथ लीड रोल के साथ अपने फिल्मी करियर का आगाज करेंगे.
Ajay Devgn's first ever Yash Raj project will be a mega superhero film... Planned as a multi-part franchise, the Shiv Rawail directorial will also star Chunky Pandey's nephew #AhaanPandey in the parallel lead.. Shooting timelines of the big-budget action drama aren't decided yet!
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) August 24, 2020
अजय देवगन की इस फिल्म के साथ शिव रवैल निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. उनके लिए बहुत ही उत्साहित करने वाली बात है कि उनकी पहली ही फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली है. निर्माता इस फिल्म की तैयारियों मैं पिछले कई महीनों से लगे हुए हैं. इस फिल्म पर वह मोटा खर्चा भी करेंगे और इसे बड़े पैमाने पर रिलीज भी करेंगे. वहीं बता दें कि, अजय की आने वाली फिल्मों में ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' सबसे पहले रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाएंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे. उनकी टीम ने एक हवाई पट्टी तैयार की थी, जिससे भारत को युद्ध में काफी फायदा हुआ था. इसे जल्द ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है.