By  
on  

एसपी बाला सुब्रमण्यम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आयी नेगेटिव, प्राथनाओं के लिए बेटे एसपी चरण ने फैंस का किया धन्यवाद

हिंदी फिल्मों के गानों को अपनी आवाज से हिट करा चुके एसपी बाला सुब्रमण्यम इस वक़्त चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है. डॉक्टर्स की टीम दिन रात उनकी देखभाल में लगी हुयी है. उनके फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बाला सुब्रमण्यम पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर है और उन्हें अभी तक एक्स्ट्राकॉरपोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन यानी ईसीएमओ पर जिंदा रखा है.

इसी बीच एक खुश खबरी आयी है और यह है कि बाला सुब्रमण्यम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कोरोना नेगेटिव आने की जानकारी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने अपने एक बयान में दी. मीडिया को दिए अपने बयान में एसपी चरण ने कहा, 'मेरे पिता के लिए आपके निरंतर समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. मेरे पिता ठीक और स्थिर हैं. उनका कोरोना टेस्ट  नेगेटिव आया है. उनके स्वास्थ्य को लेकर आपको अपडेट देते रहेंगे.'  

एसपी बाला सुब्रमण्यम की हेल्थ को लेकर बोले बेटे एसपी चरण, कहा- 'पहले से बेहतर हो रहे हैं, लेकिन वह अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही हैं'

 

रविवार को बालासुब्रमण्यम की हालत को देखते हुए अस्पताल में मेडिकल सर्विस की सहायक निदेशक अनुराधा भास्करण एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'थिरु एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस की वजह से आईसीयू में वेंटिलेटर और ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं। उनकी वर्तमान स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है और हमारी मल्टीडिसीप्लिनरी क्लिनिकल टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है.'

बयान में आगे कहा गया, 'इस टीम में बेहतरीन विशेषज्ञ शामिल हैं. इसके अलावा यह सभी विशेषज्ञ अमेरिका और लंदन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से भी सलाह ले रहे हैं ताकि बालासुब्रमण्यम का इलाज अच्छे से हो सके.' 

अगस्त की शुरुआत में बाला सुब्रमण्यम ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उनके लक्षण हलके है लेकिन परिवार की सुयरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया. 

 

(Source: Indian Express)

Recommended

PeepingMoon Exclusive