By  
on  

'वॉरियर आजी' के लिए पुणे में मार्शल आर्ट्स स्कूल खुलवाने पर बोले सोनू सूद, कहा- 'इस तरह का टैलेंट यूं ही नहीं जाना चाहिए'

पुणे के हड़पसर में रहने 85 वर्षीय महिला वाली शांता पवार उर्फ वॉरियर दादी का पिछले महीने सड़क पर लाठियों से करतब दिखाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर महिला को लोग 'वॉरियर आजी' कहकर बुलाने लगे. इसी वीडियो को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने उनके लिए मार्शल आर्ट अकादमी खोलने का ऐलान किया था, जिसे अब पूरा किया है. वहीं  सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी पर अपना वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने 'वॉरियर आजी' के मार्शल आर्ट और सेल्फ-डिफेंस अकादमी खोला है. 'वॉरियर आजी' ने ट्रेनिंग स्कूल का नाम सोनू सूद का के ऊपर ही रखा है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि, 'जब आप इस तरह का टैलेंट देखते हैं तो आप इसे यूं ही जाने देना नहीं चाहते. इस उम्र में 'वॉरियर आजी' बहुत सारे लोगों को प्रेरित कर सकती हैं, जो कहते हैं कि मेरा तो उम्र हो गई है. मुझे कुछ नहीं करना. सोनू ने कहा कि मुझे लगा कि वह एक प्लेटफॉर्म की हकदार हैं और अपने टैलेंट को दूसरों तक पहुंचा का एक स्कूल सबसे बेहतर जरिया होता है.' वहीं मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग स्कूल का नाम अपने ऊपर रखे जाने पर सोनू सूद ने कहा कि, 'मैं चाहता था कि स्कूल का नाम बुजुर्गी महिला के नाम पर ही रखा जाए, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि वह इसे सोनू सूद मार्शल आर्ट्स स्कूल कहेंगी. जब पहली बार मैंने उनसे बात की और इस विचार के बारे में जिक्र किया तो वह बहुत उत्साहित थीं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से अपना ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहती थीं.' 

Recommended Read: सोनू सूद ने शेयर किये मदद मांगने वाले लोगों के आंकड़े, हैरान कर देने वाले हैं नंबर्स 

वहीं सोनू ने आगे कहा कि हम खर्चों का ध्यान रख रहे हैं और आजी अब कमा सकती हैं. वह अपने छात्रों से न्यूनतम फीस लेकर जीवन यापन कर सकती हैं. वह चाहती थीं कि मैं ओपनिंग के लिए आऊं. वह मुझे बेटा कहती हैं. मैं वीडियो कॉल के द्वारा उनके साथ कनेक्ट हुआ था. मैं मुंबई में फंसा हूं और यहां बहुत काम है. स्पष्ट रूप से यह अब उनका स्कूल है और मैं अपनी उपस्थिति से उनके खास दिन से अटेंशन नहीं हटाना चाहता था.'
(Source: Bombay Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive