By  
on  

सैफ अली खान ने की अपनी ऑटोबायोग्राफी की अनाउंसमेंट, प्यार से लेकर परिवार और कामयाबी-नाकामी को लेकर शेयर करेंगे हर जज्बात

सैफ अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. सैफ ने दो-ढाई दशक से भी ज्यादा समय पहले अपनी पहली यश चोपड़ा की फिल्म 'परम्परा' से फिल्मी डेब्यू किया था. वहीं सैफ जल्द ही अपनी फिल्म इंडस्ट्री की जर्नी, फैमिली और पर्सनल लाइफ, सफलताओं, असफलताओं को लेकर अपनी पूरी जर्नी पर एक एक किताब लिखने वाले है. 

एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कंफर्म किया कि वह अभी तक की अनटाइटल ऑटोबायोग्राफी लिखने की प्रक्रिया में है, जो अगले साल रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि ये ऑटोबायोग्राफी उनके जीवन के उतारचढ़ाव के साथ जीवन में हुई घटनाओं का पूरा एक डॉक्यूमेंट्री टाइप है और उम्मीद जताई है कि लोगों को ये बुक पढ़ने में अच्ची लगेंगी. सैफ ने कहा कि, 'अगर हम रिकॉर्ड नहीं करेंगे तो तो बहुत सी चीजें बदल जाएगी और फिर समय के साथ खो जाएगी. वैसे अच्छा लगा मुझे अपनी लाइफ में वापस झांकना, रुककर पीछे देखना, याद करना और उनका रिकॉर्ड बनाना. ये बहुत मजेदार था. यह काफी स्वार्थी प्रयास है. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को ये किताब को पढ़ने में आनंद आएंगा.'

Recommended Read: क्या प्रभास की मैग्नम ओपस 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान निभाते नजर आएंगे रावण की भूमिका?


बता दें कि, सैफ अली खान और करीना कपूर जल्द अपने जीवन में अपने अगले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. वहीं खबर ये भी है कि ओम राउत की मेगा प्रोजेक्ट 'आदिपुरुष' में सैफ निगेटिव किरदार यानी रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये प्रभास और राउत मिलकर पैन इंडिया फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म को टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. 
(Source: Times Of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive