By  
on  

जाने माने सेलिब्रिटी मैनेजर जतिन राजगुरु का निधन, कैंसर ने ली जान

जाने माने सेलिब्रिटी मैनेजर जतिन राजगुरु का 26 अगस्त की सुबर कैंसर के कारण निधन हो गया. जतिन राजगुरु की उम्र लगभग 60 साल की थी. जतिन की फैमिली में उनकी पत्नी, बेटे बहु और पोती-पोती हैं. जतिन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. जतिन के बेटे, रुचित, फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस फोटोग्राफर हैं. रुचित अभी आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए काम कर रहे हैं. 

जतिन लंबे समय तक सनी देओल के मैनेजर रह चुके है. इसके बाद उन्होंने जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, आफताब शिवदासानी, डिनो मोरिया और अन्य कई एक्टर्स का काम संभाला. कई साल पहले, उन्होंने भास्कर शेट्टी के साथ पार्टनरशिप में एक सेक्रेटेरियल एजेंसी की भी शुरुआत की थी. लेकिन बाद में भास्कर के निधन हो गया और एजेंसी को बंद कर दिया गया. सेक्रेटरीशिप छोड़ने के बाद कुछ सालों तक जतिन कमाल अमरोही स्टूडियो के काम को संभालते थे. वह उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म 'खूबसूरत’ की को-प्रोड्यूसर भी थे. एक सेलिब्रिटी मैनेजर के रूप में, विनम्र स्वभाव के जतिन ने अपने समय में टॉप के सितारों के बिजनेस मामलों को बखूबी संभाला. 

Recommended Read: कोरोना की वजह से दिलीप कुमार के भाई असलम खान का हुआ निधन, 88 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस 

जतिन के निधन पर एक्ट्रेस बिपासा बसु ने ट्वीट कर दुख जताया है. 

जतिन का करीब तीन साल पहले लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था. कोरोनोवायरस लॉकडाउन शुरू होने से पहले उन्हें कैंसर का पता चला था. दरअसल, उन्हें इस साल जनवरी में इलाज के लिए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 

 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive