By  
on  

रामगोपाल वर्मा ने की अपनी बायेपिक की अनाउंसमेंट, 3 पार्ट में बनेगी फिल्म, जीवन के अलग-अलग फेज पर आधारित होगी कहानी

राम गोपाल वर्मा हाल ही में ट्विटर पर अपनी बायोपिक बनाने की घोषणा की. रामू नाम से बनने वाली इस बायोपिक के तीन पार्ट होंगे. तीनों पार्ट में राम गोपाल वर्मा की अलग-अलग इस ग्रुप की घटनाओं को दिखाया जाएगा यह तीनों पार्ट कुल 6 घंटे के होंगे. 

ट्विटर पर रामगोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए लिखा कि,'बोम्मकू क्रिएशंस प्रोडक्शन मेरे जीवन पर आधारित मेरी बायोपिक के तीन पार्ट बनाएगा. यह बहुत कंट्रोवर्शियल होगी.' 

Recommended Read: जानिए कौन है राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म 'थ्रिलर' से लॉन्च होने जा रही बोल्ड एक्ट्रेस अप्सरा रानी

 

रामगोपाल वर्मा ने एक के बाद एक ट्वीट कर बायोपिक के बारे में पूरी जानकारी दी है. दूसरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ' मेरी बायोपिक तीन पार्ट्स में बनेगी. और हर एक पार्ट 2 घंटे का होगा. हर पार्ट में मेरे जीवन के अलग-अलग फेज दिखाई जाएंगे.' बायोपिक के पहले पार्ट में एक नया एक्टर यह किरदार निभाएगा. पहली कहानी में मैं 20 साल का था. पार्ट 2 और पार्ट 3 में अलग-अलग एक्टर मेरा किरदार निभाएंगे.  

उन्होंने बताया कि पहले पार्ट का नाम 'रामू' होगा. जो मेरे कॉलेज के दिनों, पहली प्यार में पड़ने से लेकर विजयवाड़ा में गैंग फाइट करने को लेकर होगा. पार्ट टू का नाम 'राम गोपाल वर्मा' होगा. जिसमें मुंबई में मेरी लाइफ, लड़कियां और अमिताभ बच्चन के बारे में बताया जाएगा. पार्ट 3 का नाम 'आरजीवी- इंटेलिजेंट इडियट' होगा. जिसमें मेरे फेलियर, भगवान, सोसाइटी और सेक्स को लेकर मेरे विचारों को बताया जाएगा. इस बायोपिक को बोम्मकू मुरली प्रोड्यूस करेंगे फिल्म को दोरासाइ तेजा डायरेक्टर करेंगे. फिल्म सितंबर से फ्लोर पर जाएगी. 

 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive