By  
on  

लम्बे समय बाद करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा की गर्ल स्क्वाड का दिखा स्टाइलिश अंदाज, तस्वीरें देख कर बैठेंगे आप तारीफ

बॉलीवुड की मशहूर गर्ल स्क्वाड - करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा सेल्फ आइसोलेशन में कई महीने बिताने के बाद वापस आ गयी हैं. जी हां, इसका सबसे बड़ा सबूत करीना कपूर द्वारा उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश तस्वीरें हैं.

कई महीनों बाद, क्लोज फ्रेंड मानी जानी वाली करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, नताशा पूनावाला और मल्लिका भट्ट ने हाल ही में ग्लैमरस रीयूनियन किया है. हालांकि, इसमें हम करिश्मा कपूर को मिस कर रहे हैं, जो किसी कारण इसमें मौजूद नहीं हैं. दूसरी ओर आपको बता दें कि इस स्टाइलिश रीयूनियन यानी 'वीरे गेट-टूगेदर' को अमृता ने अपने घर पर होस्ट किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When worst comes to worst, squad comes first ️ PS: @therealkarismakapoor is missing in action

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

(यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान और रिद्धिमा कपूर साहनी आने वाले महीने में जानिए कैसे मनाने वाली हैं अपना 40वां बर्थडे)

इस दौरान हम करीना को राजदीप राणावत द्वारा डिज़ाइन कपड़ों में चमक बिखेरते हुए देख सकते हैं. जबकि मलाइका को हम क्लासी अंदाज में क्रिस्प वाइट शर्ट और कलरफुल पलाजो में देख सकते हैं. वहीं, नताशा ब्लू पलाजो पैंट, कैसुअल टी और शेयर जैकेट में नजर आ रही हैं. दूसरी ओर होस्ट अमृता ब्लैक ऑफ-शोल्डर आउटफिट में कूल लग रही हैं.

फिल्मों की बात करें तो, करीना, जिन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है वह जल्द आमिर खान को-स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' नजर आने वाली हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive