By  
on  

रणदीप हुड्डा के पिता ने एक्टर की घुटने की सर्जरी पर की बात, हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- 'वह ठीक हो रहे हैं, जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी'

PeepingMoon ने आपको इस बुधवार के दिन ही एक्सक्लूसिव तौर से बताया था कि एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बड़ी सर्जरी करवाई है.  सर्जरी के दौरान एक्टर के पिता उनके साथ मौजूद थे. ऐसे में अब एक जाने माने अखबार के रिपोर्ट में सर्जरी से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आई है. 

अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की सुबह, रणदीप हुड्डा ब्रीच कैंडी अस्पताल में पहुंचे और एडमिट हुए. उसी दिन, उन्होंने अपना COVID-19 रैपिड टेस्ट भी करवाया, जिसकी रिपोर्ट उम्मीद मुताबिक निगेटिव आई. जिसके बाद एक्टर की लेग सर्जरी की गई, जिसके बाद से वह अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आपको बता दें कि 20 अगस्त को 40 वर्ष के हो गए एक्टर को मंगलवार की रात बहुत दर्द हुआ था. यह लंबे समय से लंबित सर्जरी थी, जिसके बारे में अखबर के सूत्रों ने कहा है, "सर्जरी अक्की तरह से हो गयी है और वह कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे. वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है."

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: रणदीप हुड्डा की हुई मेजर सर्जरी, एक्टर के पिता हैं साथ में मौजूद)

रणबीर हुड्डा के पिता ने अखबार से कहा है, "चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. रणदीप की कल सर्जरी हुई थी, वह ठीक हो गए हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उनका COVID 19 टेस्ट भी निगेटिव आया है, इसलिए हम उन्हें जल्द ही घर ले जा सकेंगे. पैर की चोट कुछ समय पहले हुई थी. इसका दर्द हाल ही में फिर से तेज हो गया था. इसकी वजह से उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी."

एक्टर के एक करीबी दोस्त के हवाले से कहा गया है, "रणदीप ने मंगलवार रात को तेज दर्द की शिकायत की, और उसके बाद से उन्हें बेहतर महसूस नहीं हो रहा था. ऐसे में वह कल सुबह अस्पताल के लिए रवाना हुए. आज उनकी सर्जरी हुई और उन्हें निगरानी में रखा गया है. रणदीप ने मंगलवार को अपनी टीम को सूचित किया था कि उन्हें अपने लिए अगले दो दिनों की जरुरत होगी. हालांकि,  उन्होंने कोई डिटेल्स नहीं दिया. उनके पिता, जो एक डॉक्टर हैं, अस्पताल में उनके साथ हैं, और वह रणदीप के स्वास्थ्य के बारे में बात करने वाले सबसे सही व्यक्ति हैं. वे सभी रिपोर्टों के बारे में एक बार बात करेंगे. रणदीप नहीं चाहते कि लोग अटकलें लगाएं."

(Source: Times Of India/Mumbai Mirror)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive