बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल फरवरी के महीने में अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वह गुरुग्राम आधारित एलन फाउंडेशन के साथ मिलकर महाराष्ट्र के खिदरपुर गांव को गोद लेने वाले हैं. बता दें कि कोल्हापुर जिले में स्थित यह गांव पिछले साल बाढ़ से प्रभावित हुआ था. ऐसे में वहां प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के घर के पुनर्निर्माण के लिए सलमान खान ने एलन फाउंडेशन के आकाश कपूर और रवि कपूर से हाथ मिलाया है. अब अपने वादे पर कायम रहते हुए, सलमान ने उनकी मदद करते हुए घरों का निर्माण शुरू कर दिया है.
25 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजेंद्र पाटिल यादवकर ने ट्वीट किया कि 70 प्रभावित घरों पर काम शुरू हो गया है. सलमान के नाम का उल्लेख करते हुए, उन्होंने भूमिपूजन समारोह की तस्वीरें साझा कीं.
खिद्रापूर ता. शिरोळ येथील महापुरात पडझड झालेल्या घरांची पुर्नबांधणी करण्यासाठी एलान फाऊंडेशन (दिल्ली) व अभिनेते सलमान खान यांनी जबाबदारी घेतलेल्या ७० घरांच्या पायाभरणीचा शुभारंभ पार पडला. pic.twitter.com/clDOWvp3xE
— Rajendra Patil Yadravkar (@yadravkar) August 25, 2020
(यह भी पढ़ें: Video: सलमान खान नए प्रोमो में लगा रहे हैं पोछा, कहा- '2020 का सीन पलटेगा क्योंकि आ रहा है बिग बॉस')
कथित तौर पर, महाराष्ट्र राज्य सरकार ने प्रत्येक घर के निर्माण के लिए 95,000 हजार रूपये दिए हैं, जबकि बाकी खर्च सलमान और एलेन फाउंडेशन द्वारा वहन किया जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के घर नष्ट हो गए थे, उन्हें 250 वर्ग फीट का एक आवास मिलेगा.
फिल्मों की बात करें तो, सलमान द्वारा उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पर काम शुरू करना बाकी है. बता दें कि फिल्म में कोरोनावायरस महामारी के कारण देरी हो रही है. यह 22 मई को रिलीज होने वाली थी. इसके अलावा, एक्टर 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी काम करने वाले हैं. फिलहाल एक्टर अपने कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस के 14 वें सीजन के लिए भी तैयार हैं.
(Source: Twitter/Instagram)