By  
on  

क्या राइटर अमीष त्रिपाठी की रामचंद्र उपन्यास की सीरीज पर शेखर कपूर बनाएंगे ट्रायलॉजी ?

फिल्म मेकर शेखर कपूर और राइटर अमीश त्रिपाठी शायद सबसे ज्यादा बिकने वाली राम चंद्र सीरीज उपन्यास को अनुकूलित करने के लिए हाथ मिला सकते हैं. दरअसल, कपूर से एक ट्विटर यूजर ने पूछा था कि क्या वह त्रिपाठी की रामायण उपन्यास पर आधारित ट्रायलॉजी फिल्म बनाएंगे.

 जिसके जवाब में कपूर ने कहा, "अगर @authoramish सहमत होते हैं, तो मैं खुशी से ऐसा करता." जिसके बाद त्रिपाठी ने तुरंत कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "चर्चा शुरू करें!"

(यह भी पढ़ें: ऑस्कर विनर ए आर रहमान, शेखर कपूर और श्यामल वल्लभजी डिप्रेशन के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आये साथ)

बेशक, सोशल मीडिया पर बातचीत अक्सर वास्तविक दुनिया में ज्यादा मायने नहीं रखती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस की उत्सुकता को यह बनाए रखते हैं कि नहीं.

त्रिपाठी के पास शिवा ट्रायलॉजी है और हाल ही में उन्होंने लेजेंड ऑफ सुहेलदेव नाम से भी एक बुक लिखी है. 

वहीं, दूसरी तरफ कपूर को हम मासूम, मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन, टू एलिजाबेथ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्होंने डायरेक्शन की कमान नहीं संभाली है. उन्होंने आखिरी बार साल 2009 की शॉर्ट फिल्म पैसेज को डायरेक्ट किया था.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive