पिछले महीने 14 अगस्त को विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर फारूक कबीर की फिल्म 'खुद हाफिज' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुयी थी. यह फिल्म 2008 में हुयी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. जहां एक पति मानव तस्करी के जाल से अपनी गुमशुदा पत्नी को बचाने के UAE जाता है.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार फिल्म का दूसरा हिस्सा बनने जा रहा है., जिसमें उनके आगे की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का दूसरा हिस्सा बनने की जानकारी देते हुए लिखा, 'फिल्म की कहानी आगे ले जाने के लिए विद्युत जामवाल की फिल्म #खुदाहाफिज़ का सीक्वल बनेगा. #खुदाहाफ़िज़पार्ट2 एक दिलकश प्रेम कहानी होगी, जिसमें बताया जायेगा कि मुख्य किरदार के साथ क्या हुआ. @PanoramaMovies के लिए फारूक कबीर फिर से निर्देशन करेंगे. अगले साल से शूटिंग शुरू.'
विद्युत् जामवाल की 'खुद हाफिज' उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनीं, अभिनेता ने फ़ैंस का शुक्रिया अदा किया
Vidyut Jammwal's #KhudaHaafiz will get a sequel taking the story forward... #KhudaHaafizChapter2 will be a heartfelt love story about how the lead characters come to terms with what's happened to them... Faruk Kabir will again be directing for @PanoramaMovies... Rolls next year! pic.twitter.com/u8JIMzacNh
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) September 3, 2020
फिल्म के पहले हिस्से में 2008 में आई मंदी को दिखाया गया है. जिसकी वजह से विद्युत और उनकी पत्नी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आर्थिक रूप से मदद करने के लिए शिवालिका विदेश जाने का फैसला करती है लेकिन अनजाने में वह जिस्मफरोशी का काम करने वाले लोगों के जाल में फंस जाती है. जिसके बाद विद्युत अपनी पत्नी की तलाश में निकलते हैं और उन्हें वापस लाते हैं.
(Source: Twitter)