फिल्म इंडस्ट्री में निगेटिव रोल्स के साथ साथ अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाने वाले शक्ति कपूर ने इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. शक्ति कपूर ने हर किरदार को बख़ूबी से निभाया है. शक्ति कपूर 03 सितंबर को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शक्ति का जन्म 1952 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. शक्ति ने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वहीं शक्ति कपूर के बर्थ डे पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शक्ति को बर्थडे की शुभकामनायें दी है. वहीं शक्ति की बेटी और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रसेस में शुमार श्रद्धा कपूर ने भी अपने पापा के बर्थडे को खास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर बेहद प्यारा मैसेज लिखा है.
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पापा शक्ति कपूर की एक थ्रो बैक पिक शेयर करते हुए लिखा कि, 'हैप्पी बर्थडे कीमती बापू. मेरे सुपरहीरो होने के लिए और यूनिवर्स के बेस्ट पापा होने के लिए आपका शुक्रिया.'
बता दें कि, शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में फिल्म 'खेल खिलाड़ी का' से की थी. इसके बाद शक्ति ने दो और फिल्में 'कुर्बानी' और 'रॉकी' में काम किया था. इन दोनों ही फिल्मों में शक्ति की एक्टिंग को काफी पंसद किया गया था. इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया जैसे 'अंदाज़ अपन अपना', 'राज बाबू', 'बोल राधा बोल', 'राजा बाबू', 'हंगामा', 'हलचल', 'चुप चुप के', 'मालामाल वीकली', 'भागम भाग' जैसी बेहनरीन और फेमस फिल्में शामिल हैं.
(Source: Instagram)