By  
on  

रोनी स्क्रूवाला की अगली फिल्म 'अ थर्सडे' में फियर्स प्लेस्कूल टीचर का रोल निभाएंगी यामी गौतम 

रोनी स्क्रूवाला के साथ यामी गौतम की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो गयी है, जिसका नाम 'अ थर्सडे' है. फिल्म का लेखन और निर्देशन बहज़ाद खंबाटा कर रहे हैं. फिल्म में वह नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं, जो एक बुद्धिमान प्लेस्कूल शिक्षक है, लेकिन गुरुवार को एक स्कूल में 16 बच्चों को बंधक बनाकर वह सभी को स्तब्ध कर देती हैं. सिचुएशन आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो जाती है. जनता और मीडिया उनकी पवित्रता पर सवाल उठाते हुए उसे पूरी तरह से तोड़ देती है. 

 फिल्म का हिस्सा बनने पर यामी गौतम का कहना है, 'अ थर्सडे' की कहानी उन फिल्मों में से एक है जिन्हे आप इंकार नहीं कर सकते. बेहज़ाद ने किसी भी महिला नायक के लिए सबसे मजबूत पात्रों में से एक लिखा है. मेरा किरदार नैना उग्र और प्यारी दोनों है. आरएसवीपी और मेरे बीच काम का एक अच्छा रिश्ता रहा है और मैं उनके साथ फिर से वापसी करने का इंतजार कर रही हूं. 

 

रोनी स्क्रूवाला का कहना है, 'आरएसवीपी में मैं लगातार नई प्रतिभाओं और स्क्रिप्ट्स को वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं जो सीमाओं को आगे बढ़ाती हैं. यह उन शानदार ढंग से लिखी गयी थ्रिलर कहानियों में से एक है  जो न केवल आपको सीट से बांधे रखेंगी बल्कि कई चीजों पर आपके जहन में समाज के बारे में कई सवालों को भी खड़ा कर देगी. यामी एक बेहतरीन कलाकार हैं और उन्हें एक ग्रे अवतार में देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा. बेहज़ाद ने पटकथा पर उत्कृष्ट काम किया है और इसे जीवंत करने के लिए उनकी दृष्टि का समर्थन कर रहा हूं. यह 2021 के लिए हमारी डायरेक्ट-टू- डिजिटल फिल्मों का हिस्सा है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive