By  
on  

बॉलीवुड के समर्थन में उतरा प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, इंडस्ट्री की छवि खराब करने के लिए मीडिया को लिया आड़े हाथ

साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए सबसे अधिक विवादों के घिरे रहने वाला साल रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे हैं. ऐसे में इंडस्ट्री को अपना समर्थन देते हुए अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपना खुलकर सपोर्ट दिया है. बता दें कई प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमे कहा है कि पिछले कुछ समय इंडस्ट्री पर अटैक किए जा रहे हैं और इस तरह से इमेज बिगाड़ी गयी है.

चिट्ठी में कहा गया है, 'जाहिर है हर सेक्टर की तरह फिल्म इंडस्ट्री में भी कुछ कमिया हैं, लेकिन वो भी अपनी कमियों से आगे सीखकर बढ़ता है, हमेशा बेहतर करने की कोशिश करता है और बुरी चीजों को हटाने की कोशिश करता है लेकिन पूरी इंडस्ट्री को एक ही चश्मे से देखना वास्तविकता नहीं होगी.'

(यह भी पढ़ें: फिल्मों के सेट पर अपनानी होगी दोहरी सुरक्षा, प्रोड्यूसर गिल्ड ने डेली वेजेस वर्कर्स के लिए बनाया प्लान)

गिल्ड ने लिखा है, 'इंडस्ट्री ने लाखों लोगों रोजगार दिया है, टूरिज़्म को बढ़ावा दिया है और 100 सालों से ज्यादा वक्त से सबका मनोरंजन करती आ रही है और दुनिया भर की कलाओं का प्लेटफॉर्म देती आ रही है. जब भी जरूरत पड़ी है, इंडस्ट्री ने हमेशा मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं.'

गिल्ड ने कहा कि 'यह बहुत बुरा वक्त है, ऐसे में इस वक्त यह और जरूरी हो जाता है कि हम साथ आकर खड़े हों और यह ट्रोलिंग बंद की जाए. मीडिया को चाहिए कि वो चिंगारी को हवा देना बंद करें और थोड़ी मानवीयता दिखाएं.'

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive