बम्बइया भाषा सुनने में जीतनी अच्छी लगती है बोलने में उतनी ही मुश्किल होती है. हाल ही में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' का ट्रेलर जारी हुआ. ट्रेलर में ईशान खट्टर टैक्सी ड्राइव बनें. ईशान और अनन्या दोनों टिपिकल अंदाज में बम्बइया भाषा बोलते अजर आ रहे हैं.
फिल्म के निर्देशक माकूल खान चाहते थे कि सेंट्रल कैरेक्टर बोलचाल की भाषा को अडॉप्ट करे. उन्होंने बताया कि सही शब्दों के चयन को सिखने के लिए ईशान और अनन्या ने दो महीने तक भाषा को सिखने की ट्रेनिंग ली. मकबूल का कहना है, 'यह जरुरी था कि हम कहानी के प्रति ईमानदार रहें. यह शहर केवल एक बैकड्रॉप नहीं है, बल्कि एक अर्ध-चरित्र है. भाषा पर काम करने के लिए ईशान और अनन्या ने डायलॉग कोचेस के साथ महीनों तक ट्रेनिंग ली. जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको विश्वास होगा कि वह एक टैक्सी ड्राइव है और वह एक भागी हई लड़की है. उनके डिक्शन ने फिल्म को थोड़ा रियलिज्म दिया है.'
फिल्म को अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को लेकर अली अब्बास जफ़र का कहना है, 'खाली पीली' की कहानी पर मकबूल, हिमांशु और मैंने लगभग एक साल तक काम किया. जब हमें लगा कि यह पूरी तरह से तैयार है, तो हम इसे लेकर इन यंग टैलेंट के पास गए'.
(Source: Mumbai Mirror)