दिलजीत दोसांझ एक मशहूर गायक है और लोग उनकी गायकी के दीवाने हैं. उनका हर गाना लोगों को पसंद आता है. ऐसे में आजकल वह एक के बाद एक नए गाने को रिलीज करने में लगे हुए हैं. जी हाँ, आजकल दिलजीत को हर दिन कुछ नया रिलीज करते हुए देखा जा रहा है. अपने एल्बम G.O.A.T के बिलबोर्ड के टॉप ट्रिलर ग्लोबल चार्ट में टॉप पर रहने के एक दिन बाद, दिलजीत दोसांझ अपने नए ट्रैक, 'बोर्न टू शाइन' का म्यूजिक वीडियो जारी करने के लिए तैयार हैं. अप्रैल से अमेरिका में रह रहे एक्टर-पॉप स्टार ने पिछले दो सप्ताह में सैन फ्रांसिस्को, बे एरिया और सैक्रामेंटो में अकेले शूटिंग की. कैलिफोर्निया में म्यूजिक वीडियो शूट पर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शूट के दौरान उन्होंने खुद ही कॉस्टयूम सेलेक्ट करने से लेकर आयरन करने तक सब काम खुद किए.
महामारी के कारण दुनिया भर में शूट करने में सबको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में वार्नर ब्रदर्स ने बताया कि 'द बैटमैन' की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है क्योंकि फिल्म के एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन कोरोना की चपेट में आ गए है. वहीं दिलजीत दोसांझ, जिन्होंने अपनी यूएस-आधारित टीम और एक अपने एक लॉकल क्रू मेम्बर के साथ मिलकर अपने नए गाने को शूट किया. जिस पर दिलजीत ने कहा कि, 'यूनिट ने लॉकडाउन के बीच ऑन-सेट प्रतिबंधों का पालन किया गया. नियमों के अनुसार, अगर आप घर के अंदर शूटिंग कर रहे हैं, तो एक समय में 12 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते. वहीं जब आउटडोर शूटिंग होती है तो 25 से ज्यादा लोगों को परमिशन नहीं दी जाती है. हमने सुनिश्चित किया कि हमारे सेट पर 12 से कम लोग थे. ऑन-ग्राउंड क्रू को कम करने का मतलब था कि हर एक पर्सन पर और ज्यादा ज़िम्मेदारियां थीं. हर एक व्यक्ति को चार काम सौंपे गए. मैंने अपनी कॉस्टयूम खुद चुनीं, क्योंकि हमारे पास डिजाइनर नहीं थे, और मेरे कपड़ों को खुद आयरन किया. सेट पर मास्क पहनना जरूरी था.'
Recommended Read: Exclusive: दिलजीत दोसांझ नहीं करेंगे शाद अली की कॉमेडी फिल्म, हटे पीछे
दोसांझ ने आगे कहा कि, 'अगर हमारे पास एक दिन में 14 घंटे की थकावट होती है, तो हम अगले दिन 10 घंटे से कम समय तक शूटिंग करके इसे संतुलित कर देंगे. कैलिफोर्निया में जंगल की आग की वजह से हवा में धुंआ था, जिससे हमारे लिए शूटिंग करना बहुत मुश्किल भरा था'
(Source: Midday)