साल 2020 कई मायने में फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में से एक बन गया है. पहले कोरोना के कारण इंडस्ट्री कई महीनों तक ठप्प पड़ी है तो वहीं इस साल इंडस्ट्री ने कई बेहतरीन कलाकारों को खो दिया है. वहीं अब मशहूर निर्माता-निर्देशक जॉनी बख्शी ने भी फिल्म इंडस्ट्री का साथ छोड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका शुक्रवार (चार सिंतबर) देर रात को निधन हो गया है. जॉनी बख्शी ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था.
जॉनी ने 'मंजिलें और भी हैं', 'मेरा दोस्त मेरा दुश्मन', 'फिर तेरी कहानी याद आई' और 'इस रात की सुबह नहीं' सहित कई फिल्मों में निर्माता और सह निर्माता के तौर पर काम किया था. जॉनी बख्शी के करियर की आखिरी फिल्म हिमेश रेशमिया के साथ कजरारे थी। उनकी यह फिल्म साल 2010 में आई थी. जॉनी बख्शी ने सिर्फ एक बेहतरीन निर्देशक थे बल्कि एक निर्माता भी थे. राजेश खन्ना और गुलशन ग्रोवर स्टारर फिल्म 'खुदाई' के निर्माता भी जॉनी बख्शी ही थे. उनके निधन के बाद फिल्ममेकर महेश भट्ट और डायरेक्टर कुणाल कोहली ने जॉनी बख्शी को ट्रिब्यूट देते हुए इस बात की जानकारी दी.
It takes a long time to grow old friends. So happy to meet Asgar Ali & Johny Bakshi.This is the best gift I received. pic.twitter.com/M1MRZXF7hc
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) September 20, 2016
कुणाल कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जॉनी बख्शी के निधन की बात जानकार दुख हुआ. प्लस चैनल के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी. वो बहुत ही अच्छे है मददगार इंसान थे. हमेशा हंसते हुए. वो इंडस्ट्री के पुराने सदस्यों में थे.'
Saddened to hear about the passing of #JohnnyBakshi sir. Met him during my days in #PlusChannel with @MaheshNBhatt & @amitkhanna. He was a sweet helpful man. Always smiling. Part of the old guard of the film Industry. RIP sir.
— kunal kohli (@kunalkohli) September 5, 2020
(Source: Twitter)