By  
on  

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में सुलतान कुरैशी हो या फिर 'गुंजन सक्सेना' में जान्हवी के पिता का रोल, पंकज त्रिपाठी ने शिद्दत से निभाया हर किरदार 

आज पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के इतने बड़े कलाकार हैं कि लोग उनसे प्रेरणा लेते है. उनकी हिंदी भाषा में जो पकड़ है इंडस्ट्री के अनुभवी अभिनेता उनसे प्रभावित होते है. फ़िल्मी दुनिया में उनका अब तक का ऑफर आसान नहीं था. एक समय था जब अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म 'रन' में सिर्फ 10 मिनट के लिए नजर आते थे और बतौर लीड एक्टर उनके पास फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनके कुछ बेहतरीन किरदारों की लिस्ट लेकर आये हैं. 

गुड़गांव

इस फिल्म में पंकज ने अपने हुनर और टैलेंट का अच्छा नमूना पेश किया. इसमें वह रियल स्टेट टायकून केहरी सिंह के रूप में खूब जंचते हैं, जो अपनी बेटी के नाम पर प्रीत रियल स्टेट चलाते हैं. फिल्म का निर्देशन शकर रमन ने कियाहै. निर्देशक ने पंकज के अंदर की कला को निचोड़ कर दर्शकों के सामने पेश किया. एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर पंकज कहते हैं, ‘गुड़गांव’ मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है. मैंने हमेशा अपने द्वारा निभाए प्रत्येक नकारात्मक किरदार में एक प्रकार की सकारात्मकता लाने की कोशिश की और यही मैंने ‘गुड़गांव’ में अपने किरदार केहरी सिंह के साथ भी किया है.' 

गैंग्स ऑफ वासेपुर 

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकज त्रिपाठी ने सुलतान कुरैशी का किरदार निभाया था. पंकज के इस किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म के लिए सुल्तान के किरदार का ऑडिशन तकरीबन 8 से 9 घंटे तक चला था और इसमें उन्होंने 10 से 12 सीन किए थे. उनके द्वारा किए गए सभी सीन्स को फिल्म में शामिल किया गया था. ऑडिशन के दौरान वह बीमार थे और पैरासीटामोल खाकर इस फिल्म का ऑडिशन दिया था. 

मिर्जापुर 

मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार निभाकर पंकज कपूर बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए. कालीन का असली नाम अखंडानंद त्र‍िपाठी है. वो कालीन के व्यवसाय की आड़ में देसी कट्टों और अफीम का अवैध धंधा करता है. इस सीरीज ने पंकज को एक अलग पहचान दिलाई.

मसान 

विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी की मसान 2015 की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में पंकज सत्या जी के किरदार में नजर आते हैं वो सिर्फ दो सीन में नजर आते है लेकिन अपनी छाप छोड़ देते हैं.

बरेली की बर्फी 

बरेली की बर्फी में पंकज त्रिपाठी एक ऐसे पिता का किरदार निभाते हैं जो अपनी बेटी (कृति सेनन) के साथ सिगरेट शेयर करते है. हालांकि एक हिंदुस्तानी पिता की तरह उन्हें भी अपनी बेटी की शादी की चिंता होती है लेकिन वो उन्हें इसके लिए फोर्स नहीं करते. 

सेक्रेड गेम्स 2

सेक्रेड गेम्स में पंकज 'गुरुजी' का किरदार निभाते हैं, जो गणेश गाइतोंडे के 'तीसरे बाप' के रूप में लोकप्रिय होता है. पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में कहा, 'गुरुजी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, अन्य लोगों की तरह उनकी अपनी शैली है. उन्हें भी लगता है कि उनकी मान्यताएं और विचार दूसरों से श्रेष्ठ हैं और जीवन के लिए उनका दृष्टिकोण सही है.' ऐसा कहा जा रहा था कि सीरीज में पंकज का किरदार 80 के दशक के कॉन्ट्रोवर्शियल गुरु रजनीश ओशो से इंस्पायर्ड था. 

न्यूटन 

राजकुमार राव स्टारर अमित वी मसुरकर की फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने सैन्य अधिकारी का किरदार निभाया था.  इसके लिए उन्हें बेस्ट मेंशन राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.   

नील बटे सन्नाटा 

अमित वी मसूरकर द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने गणित के अध्यापक का किरदार ऩिभाया था. एक इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा था, 'नील बटे सन्नाटा जिसे किरदार में मैंबहुत सहज महसूस करता हूं. मुझे मालूम है कि मैं बहुत शांत,सादा व्यक्ति हूं. ऐसे रोल में अपने आपको अच्छे से अभिव्यक्त कर पाऊंगा. 

गुंजन सक्सेना 

गुंजन सक्सेना में पंकज जान्हवी कपूर के पिता का किरदार निभाते हैं. वो एक ऐसे पिता होते है जो अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और कहते हैं कि 'प्लेन लड़का चलाये या लड़की दोनों पायलट ही कहलाते हैं.'

  

Recommended

PeepingMoon Exclusive