कल पीपिंगमून ने आपको बताया था कि लव बर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद खुद अर्जुन और मलाइका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी. मलाइका की कोविड रिपोर्ट कई सोशल प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर की जा रही है. यह देख बहन अमृता ने उन लोगों को फटकार लगायी है, जो ये सब कर रहे हैं.
अमृता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक सेलिब्रिटी होने की कीमत? नया सामान्य? बीमारी में लेकिन स्वास्थ्य में नहीं? यह ठीक है? मेरी बहन का रिजल्ट अलग- अलग व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और अन्य माध्यमों पर पोस्ट किया गया है. जबकि वह नेगेटिव टेस्ट के लिए उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी और खुद को बेहतर बनाने के लिए तैयार भी कर रही थी कि इससे क्या निपटना है? यह कैसे ठीक है ?????????'
PeepingMoon Exclusive: मलाइका अरोड़ा के बाद अर्जुन कपूर को भी पाया गया Covid पॉजिटिव, हुए होम क्वारंटाइन
अमृता ने आगे लिखा, 'क्या इस रिजल्ट को पोस्ट करना किसी के लिए कोई मतलब है? वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए वह इसे डिक्लेयर नहीं करेंगी. इसे डिस्कस करने में खुशी की क्या बात है कि और यह अनुमान लगाने की कि उन्हें यह कैसे और कब हुआ. किसी ने लाफिंग इमोजी के साथ तो यहां तक कहा है कि वह डिजर्व करती थीं. क्यों क्यों क्यों!!'
अमृता ने हैरानी जताते हुए पूछा 'सवाल यह है कि उनकी रिपोर्ट लीक कैसे हुई. इसी के साथ उन्होंने डॉक्टर और पेशंट के बीच की गोपनीयता को लेकर सवाल भी उठाए हैं.