By  
on  

रैपर रफ्तार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पोस्ट के जरिए कहा- 'शायद कोई गलती हुई है, मैं बिलकुल फिट हूं'

जाने माने रैपर रफ्तार को Covid-19 से पॉजिटिव टेस्ट किया गया है. सिंगर में किसी तरह के लक्षण नहीं थे और फिलहाल वह घर पर क्वारंटाइन हैं. बुधवार को खबर की पुष्टि करते हुए, उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में किसी तरह का टेक्निकल एरर हो सकता है, क्योंकि वह बिलकुल फिट महसूस कर रहे हैं. 

रफ्तार ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है, "मैं रोडीज में जा रहा था, उससे पहले मुझे अपना कोविड-19 टेस्ट कराना था. पहले दो टेस्ट में मैं नेगेटिव आया, लेकिन आज जब मैंने टेस्ट कराया तो मैं पॉजिटिव पाया गया. बीएमसी ने मुझे घर पर आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. इसलिए मैं घर पर हूं. रफ्तार कहते हैं कि मैं एक बार और खुद का टेस्ट कराऊंगा क्योंकि मुझे लगता है कि कोई गलती हुई है. मैं एकदम फिट और फाइन हूं. मुझे नहीं लगता कि यह बीमारी मुझे लगी है क्योंकि मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं हैं. लेकिन हां, क्योंकि यह मेरा फर्ज है इसलिए मैं आइसोलेट हो रहा हूं. मेरी आप लोग चिंता न करें. मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा. मैं अपना ध्यान रखूंगा, आप लोग भी अपना ख्याल रखें." 

(यह भी पढ़ें: 'India's Best Dancer': मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नोरा फतेही शो में 'स्पेशल गेस्ट जज' के तौर पर आएंगी नजर)

ऐसे में अब रियलिटी टीवी स्टार वरुण सूद रफ्तार की जगह शो में नजर आने वाले हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive