By  
on  

'पानी फाउंडेशन' को मान्यता देने के लिए आमिर खान और किरण राव ने जल शक्ति मंत्रालय को कहा 'शुक्रिया'

आमिर खान ने अपने पानी फाउंडेशन के हर एक सदस्य की तरफ से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय को शुक्रिया करते हुए एक नोट शेयर किया है. जल संरक्षण में आमिर खान और किरण राव के 'पानी फाउंडेशन' द्वारा किए गए उल्लेखनीय काम को मान्यता देते हुए, जल शक्ति मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एनजीओ के प्रयासों की सराहना की है. 

जल मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया, 'आज हम पानी फाउंडेशन का जश्न मना रहे हैं, जिसकी स्थापना प्रसिद्ध अभिनेता श्री अमीर खान और उनकी पत्नी श्रीमती किरण राव ने की थी. यह एनजीओ महाराष्ट्र के क्षेत्रों को सूखे से समृद्धि में बदल रहा है. 'सत्यमेव जयते वॉटर कप’ एनजीओ द्वारा एक सराहनीय पहल थी.'

Recommended Read: माधुरी दीक्षित और आमिर खान ने दी शिक्षक दिवस की शुभ कामनाएं

जिस पर आमिर ने लिखा कि, 'किरण और मैं हमारे प्रयासों को स्वीकार करने के लिए, पानी फाउंडेशन के हर एक सदस्य की ओर से जल शक्ति मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहूंगा. महाराष्ट्र में पड़ने वाले सूखे के खिलाफ लोगों के आंदोलन पर रोशनी डालने के लिए धन्यवाद. यह हमारे दानदाताओं, और इस प्रयास में योगदान देने वाले और इस यात्रा का हिस्सा रहे प्रत्येक महाराष्ट्रीयन के सहयोग के बिना बिल्कुल भी संभव नहीं हो पाता. आपके प्यार भरे शब्द हमें आशा और शक्ति से भर देते हैं. हम अपने प्रयासों को इसी तरह निरंतर बनाए रखेंगे, और महाराष्ट्र में हजारों जल नायकों के साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.धन्यवाद.'

बता दें कि, आमिर खान जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं. यह फ़िल्म क्रिसमस 2021 में रिलीज़ की जाएगी. 
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive