By  
on  

उच्च शिक्षा के लिए सोनू सूद ने लॉन्च किया स्कॉलरशिप, 'हिंदुस्तान बढ़ेगा तभी जब पढ़ेंगे सभी' बच्चे 

बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद, प्रवासी मजदूरों को घर और रोजगार दिलाने के बाद सोनू सूद ने अब बच्चों के लिए कुछ अलग किया है. सोनू ने बच्चों के लिए स्कॉलरशिप लॉन्च किया है जिससे वह अपने सपनों को पूरा कर सके और पैसे की वजह से उन्हें अपने लक्ष्य को पूरा करने में परेशानी न हो.

सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जरुरतमंद बच्चों के लिए कम्प्लीट कॉलेज एज्युकेशन में मदद करने की कसम खाता हूं. ट्वीट में सोनू ने लिखा, 'हिंदुस्तान बहडेगा तभी जब बढ़ेंगे सभी'. उच्च शिक्षा के लिए बच्चों के लिए पूरी स्कॉलरशिप लॉन्च कर रहा हूं. 

 मेरा मानना है कि वित्तीय चुनौतियों की वजह से किसी को भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोकना चाहिए. अपनी एंट्री [email protected] पर भेजे (अगले 10 दिनों में) और मैं आप तक पहुंच जाऊंगा. 

 

 

कोरोना की वजह से ज्यादातर कॉलेजेस ने ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी है. गरीब अब्छों का एक वर्ग ऐसा भी है जो पैसे की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं क्यूंकि उनके पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं है. इस वजह से सोनू ने एक स्कॉलरशिप अपनी मां के नाम पर शूरू किया है. यह प्रोग्राम होनहार गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वजीफा देगा.

कई यूनिवर्सिटीज से बात कर समझौता करने पर सोनू ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा है कि कैसे गरीब बच्चे अपनी पढ़ाई का खर्च देने में असमर्थ हैं. कुछ गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन क्लासेज में शामिल होने के लिए फोन, टैबलेट या लैपटॉप तक नहीं हैं जबकि कुछ के पास फीस ही जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए मैंने देशभर की कुछ यूनिवर्टीज से समझौता किया है ताकि वह मेरी मां प्रफेसर सरोज सूद के नाम पर इन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दें. मैं पंजाब के मोंगा जिले में फ्री में पढ़ा करता था. मां ने कहा था कि इस काम को आगे ले जाना है और मुझे लगता है कि इसका यही सही समय है.'  

(Source: Twitter)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive