बाबिल खान ने 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट से अपने 'बाबा' की तस्वीरें की शेयर, इरफान की खूबसूरत यादें की ताजा
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे. लेकिन आज और हमेशा इस बेमिसाल कलाकार की यादें फैंस के दिल में जिंदा रहेंगी. इरफान के बेटे बाबिल अपने बाबा के काफी करीब थे. बाबिल हमेशा अपने पिता से जड़ी खूबसूरत यादों से फैंस को रूबरू कराते रहते है. हाल ही में बाबिल ने पिता इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें बाबिल पिता के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यह फोटोज बाबिल के आखिरी बार लंदन जाने से पहले की हैं.
बाबिल ने इस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ऑफ टू लंदन, एक और साल. आखिरी बार जब मैं गया था तब बाबा यहां थे. इस बार अजीब है यह सिर्फ बाबा नहीं जिन्हें मैंने खो दिया है.' शेयर की गई इन तस्वीरों में हंसते मुस्कुराते इरफान का चेहरे ने हम सब की आखें एक बार और नम कर दी.
बता दें कि, कुछ समय पहले बाबिल नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान और सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमने दो बड़े ही संजीदा लोगों को खोया है. सुशांत का इस तरह से जाना किसी सदमे से कम नहीं है, लेकिन एक-दूसरे पर दोष मढ़ना इससे उबार नहीं रहा है। दोष देकर शांति की खोज करना झूठ है.'
वहीं बता दें कि, इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हुआ था. 53 साल के इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. उनके निधन की खबर से अभी तक उनके फैंस और परिवार वाले सदमे में हैं. इरफान खान अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे अयान और बाबिल खान को छोड़ गए हैं. इरफान को आखिरी बार दिनेश विजान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था. जो होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित थी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन है.