By  
on  

यो यो हनी सिंह ने बताया कैसे लड़ी थी डिप्रेशन से लड़ाई, मुश्किल समय में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने की थी मदद

रैपर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में अपने जीवन में बुरे दिनों पर खुलकर बात की. साथ ही हनी सिंह ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन और बाई-पोलर डिसऑर्डर के खिलाफ उनकी लड़ाई में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही रिजेक्शन, डिप्रेशन, बाई-पोलर और शराबखोरी पर बात करते हुए  हनी सिंह ने ये भी बताया कि उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा और कैसे वे बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझने के बाद भी इस बीमारी को मात देने में सफल रहे. इसके अलावा और भी बीमारियों से वे ग्रस्त थे मगर उन्होंने धैर्य और संयमित जीवन की मदद से सभी बीमारियों को मात देकर फिर जोरदार वापसी की.

एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत करते हुए हनी सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें यह स्वीकार करने में 3-4 महीने लगे कि वह बीमार है, इसके बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई थी. लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए यो यो हनी सिंह ने कहा कि, 'नशे की लत के चलते एक समय पर वह डिप्रेशन में चले गए थे और उस समय शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण वे लोग थे, जिन्होंने उनकी डिप्रेशन और बाईपोलर डिसऑर्डर के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद की.'

Recommended Read: शकुन बत्रा की रिलेशनशिप ड्रामा की शूटिंग के लिए प्राइवेट जेट से गोवा निकले दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी, तस्वीरो में दिखा स्टाइलिश अंदाज


हनी सिंह ने बताया कि,'ये मेरे लिए एक मुश्किल समय था. मेरे दीमागी संतुलन में कुछ कमी थी. मैंने दारू पीनी शुरू कर दी थी. मैंने सोना बंद कर दिया था और इस वजह से ये बीमारी मेरे अंदर धीरे-धीरे बढ़ने लगी. मुझे ये कबूलने में 3-4 महीने लग गए कि मैं ठीक नहीं हूं. ये एक भयानक समय होता है और हमें इसे कभी भी छिपाना नहीं चाहिए. जब हम प्रशंसकों के सामने अपनी हर एक बातें शेयर करते हैं तो हमें इसे भी नहीं छिपाना चाहिए.'
 

हनी सिंह ने आगे कहा कि, 'मुझे खुद इस बात को एक्सेप्ट करने में समय लग गया कि मै बीमार हूँ. मेरी रातों की नींद हराम हो चुकी थी. इस बीच शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने ना सिर्फ मुझे समझाया, बल्कि नशे और डिप्रेशन के खिलाफ जंग में भी मेरे साथ खड़े रहे. दोनों ने मुझे डॉक्टर्स के नंबर देने के साथ मुझे डिप्रेशन से बाहर निकलने में भी मदद की.'

आगे हनी सिंह ने कहा- 'दीपिका भी इस दौर से गुजर चुकी हैं तो उन्होंने मुझे दिल्ली स्थित एक डॉक्टर का नंबर दिया. सभी ने मेरे ठीक होने की प्रार्थना भी की. एक कलाकार दर्शकों के लिए आइने की तरह होता है, तो वह अपने जीवन के हर हिस्से को शेयर क्यों नहीं कर सकता.'
 

वहीं बात दें कि, हनी सिंह के साल 2020 में, प्रमुख गायकों के साथ सहयोग में 4 सिंगल सॉन्ग रिलीज हुए थे. जिसमें Loca, Moscow Mashuka और Billo Tu Agg Ae जैसे हिट म्यूजिक वीडियो शामिल है. 

(Source: Pinkvilla)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive